IPL 2022, LSG vs KKR: कोलकाता नाईट राइडर्स को 75 रन से रौंद कर लखनऊ की टीम पहुंची अंक तालिका के टॉप पर, जानिए बाकि टीमों का हाल

By Akash Ranjan On May 8th, 2022
IPL 2022, LSG vs KKR: कोलकाता नाईट राइडर्स को 75 रन से रौंद कर लखनऊ की टीम पहुंची अंक तालिका के टॉप पर, जानिए बाकि टीमों का हाल

आईपीएल 2022 का 53वां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने केकेआर के सामने जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य रखा।

कोलकाता नाईट राइडर्स की हुई शर्मनाक हार

आईपीएल 2022 के इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स का कोई भी बल्लेबाज कभी लय में नज़र नहीं आ रहा है। इसी वजह से टीम मैनेजमेंट भी लगतार बदलाव कर रहा है। गेंदबाज़ी में अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखाने के बाद कोलकाता की टीम के बल्लेबाज़ों ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs KKR) के खिलाफ सिर्फ 25 रन पर 4 विकेट दे दिए।

जिसमें बाबा इंद्रजीत, आरोन फिंच, नीतीश राणा और कप्तान श्रेयस अय्यर का भी बेहद महत्यपूर्ण विकेट शामिल था। इसके बाद 9वें ओवर में आंद्रे रसेल ने आतिशी रूप में कुछ बड़े शॉट्स लगाते हुए उम्मीद पैदा की थी। लेकिन वो भी जीत 19 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद नतीजा सिर्फ औपचारिकता रह गया।

कोलकाता को 75 रनो से रौंद कर लखनऊ बना नंबर वन

इस मैच में कोलकाता को 75 रनो से रौंद कर लखनऊ अब आईपीएल 2022 के पॉइंट्स टेबल पर सबसे ऊपर यानी नंबर वन पर पहुंच गया है। जिसके बाद अब गुजरात की टीम 2 पर पहुंच गई है। टेबल में तीसरे स्थान पर अब भी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम का कब्ज़ा है। चौथे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम है। पांचवे स्थान पर दिल्ली (Delhi Capitals) की टीम है।

छठे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) की टीम है। सातवें नंबर पर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) है। आठवें नंबर पर कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) है तो 9वें स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और सबसे नीचे दसवें नंबर पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) है।

यहाँ पर देखें पॉइंटस टेबल

Tags: LSG vs KKR, आईपीएल 2022, कोलकाता नाईट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स,