20वें ओवर में ट्रिपल विकेट मेडेन लेकर इस खिलाड़ी ने खोला पंजा, धोनी ने बर्बाद किया था इस खिलाड़ी का करियर

By Akash Ranjan On September 17th, 2022
लीजेंड क्रिकेट लीग में इस भारतीय गेंदबाज़ ने ढाया कहर! 20वां ओवर ट्रिपल विकेट मेडेन लेके खोला पंजा, धोनी ने बर्बाद किया था करियर

लीजेंड क्रिकेट लीग (LEGENDS CRICKET LEAGUE) में बीती रात इंडिया महाराजा (India Maharajas) ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। वर्ल्ड जायंटस (World Giants) को हराने में इंडिया महाराजा के गेंदबाज पंकज सिंह (Pankaj Singh) ने काफी अच्छी भूमिका अदा की। जिसके बाद खिलाड़ी को इस मैच प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में जगह बनाना हर क्रिकेटर का सपना होता है। लेकिन इतने संघर्ष के बाद टीम में अपनी जगह बनाए रखना भी काफी मुश्किल होता हैं। पंकज सिंह इसी तरह का एक उदाहरण हैं। पंकज सिंह ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैच में दो विकेट लिए हैं।

वर्ल्ड जायंट्स के बल्लेबाज़ों पर ढाया कहर

बीती रात वर्ल्ड जायंट्स (World Giants) टीम के खिलाफ खेलते हुए इंडिया महाराजा (India Maharajas) के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पंकज सिंह (Pankaj Singh) ने तहलका मचाते हुए 5 विकेट चटका दिए। 37 साल के पंकज सिंह ने अपने 4 ओवरों में मात्र 26 रन खर्च करके विरोधी टीम के 5 विकेट अपने नाम किए।

खिलाड़ी की चार ओवर की पारी में पंकज सिंह का 20वां ओवर सबसे सफल ओवर रहा है। इस ओवर में बल्लेबाज जब कई बड़े-बड़े शॉट लगाते हैं उस ओवर में खिलाड़ी तीन विकेट लिए हैं। पंकज सिंह ने 20वें ओवर में 3 विकेट तो लिए ही लेकिन इसके साथ एक रन भी नहीं खर्च किया। बीती रात इंडिया महाराजा टीम के लिए पंकज सिंह मैच विनर खिलाड़ी साबित हुए।

पंकज सिंह ने खेले हैं इंडिया के लिए 2 मैच

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में पंकज सिंह (Pankaj Singh) को 2014 के इंग्लिश टीम के साथ दौरे में जगह मिली। जहां पर उन्हें महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के अंडर खेलने का मौका मिला। 2014 में पंकज सिंह ने दो टेस्ट में दो विकेट लिए थे। साथ 2010 में जब वन डे मैच खेलने का मौका मिला था। तब इकलौते वनडे मैच में खाली हाथ रहना पड़ा था।

भारतीय क्रिकेट टीम में मौके न मिलने के बाद खिलाड़ी ने अंत में संन्यास ले लिया। पिछले साल ही आईपीएल में अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए पंकज सिंह ने संन्यास ले लिया।

Tags: इंडिया महाराजा, पंकज सिंह, लीजेंड क्रिकेट लीग, वर्ल्ड जायंटस,