LLC 2022, MNT vs GG: गुजरात जायंट्स ने मणिपाल टाइगर्स पर गिरते पड़ते 2 विकेट से जीता मैच, दर्शकों को हुआ भरपूर आनंद

By Akash Ranjan On September 19th, 2022
LLC 2022, MNT vs GG: गुजरात जायंट्स ने मणिपाल टाइगर्स पर गिरते पड़ते 2 विकेट से जीता मैच, दर्शकों को हुआ भरपूर आनंद

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) में सोमवार यानी आज 19 सितंबर को मणिपाल टाइगर्स और गुजरात जायंट्स (MNT vs GG) के बीच मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में खेला गया। बता दें कि, मणिपाल टाइगर्स की कमान हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के हाथों में हैं जबकि गुजरात जायंट्स को वीरेंद्र सहवाग संभाल रहे।

वहीं इस मैच में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मणिपाल टाइगर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 120 रन बनाये। जिसके जवाब में गुजरात जायंट्स ने 17.2 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना कर मैच 2 विकेट से जीत लिया।

मणिपाल टाइगर्स की पारी, 20ओवर में 120-8

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मणिपाल टाइगर्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम को पहला झटका 15 रन के स्कोर पर शिवकांत शुक्ला (11) के रूप में लगा। वहीं टीम के शुरूआती तीन विकेट 30 रन के भीतर गिर गए। शिवकांत के बाद मणिपाल टाइगर्स के दूसरे ओपनर स्वपनिल (5) रन बनाकर आउट हो गए।

मणिपाल को तीसरा झटका ततेंद्रा तायबू के रूप लगा वह अशोक डिंडा के पहले शिकार बने। तायबू इस मैच में सिर्फ 1 रन बना सकें। वहीं इस मैच में मोहम्मद कैफ ने पारी को संभालने की कोशिश की पर वह भी आज बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 24 रन बनाकर डिंडा की गेंद पर आउट हो गए।

मणिपाल के ओर से रविकांत शुक्ला ने सबसे अधिक 32 रनों की पारी खेली। मैच के अंत के ओवर में मणिपाल टाइगर्स के कप्तान हरभजन सिंह (18) ने तेजी से रन बनाए और गुजरात जायंट्स को 121 रनों का लक्ष्य दिया। गुजरात के ओर से आज अशोक डिंडा ने शानदार गेंदबाजी की और 2 विकेट अपने नाम किए।

गुजरात जायंट्स की पारी, 17.2 ओवर में 121-8

121 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरूआत बेहद ख़राब रही, कप्तान वीरेंद्र सहवाग दूसरी गेंद पर ही आउट हो गए। इसके बाद आये दिलशान अपना खाता भी नहीं खोल पाए और जीरो पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद चौथे नंबर पर आये पार्थिव पटेल ने आते साथ ही बड़े शॉट्स लगाना शुरु कर दिए। लेकिन ज़्यादा जल्दीबाज़ी के मूड में पार्थिव पटेल 17 बॉल पर 34 रन बनाकर कैच आउट हो गए।

क्रिस्टोफर मपोफू और अवाना ने 2-2 विकेट झटके। एक विकेट हरभजन सिंह को मिला।इसके बाद मुकाबले में कभी गुजरात जायंट्स आगे निकलती तो कभी मणिपाल टाइगर्स, मसलन जब लगता बल्लेबाज़ी संभल रही तभी एक विकेट गिर जाता और मैच का पासा पलट जाता। लेकिन अंत में

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी दोनों टीम


गुजरात जायंट्स की प्लेइंग इलेवन- वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), केविन ओ ब्रायन, तिलकरत्ने दिलशान, लेंड्ल सिमंस, थिसारा परेरा, रियाद एमरिट, ग्रीम स्वान, केपी अपन्ना, मिचेल मैक्लेंघन और अशोक डिंडा।

मणिपाल टाइगर्स की प्लेइंग इलेवन- स्वपनिल असनोदकर, रविकांत शुक्ला, कोरी एंडरसन, मोहमम्द कैफ, ताताइंडा ताइबू (विकेटकीपर), हरभजन सिंह (कप्तान), शिवाकांत शुक्ला, रियान साइबॉटम, मपॉफ्यू औऱ परविंदर अवाना।

Tags: गुजरात जायंट्स, मणिपाल टाइगर्स, लीजेंड्स लीग क्रिकेट,