LLC 2022, GJG vs BHK: गुजरात जायंट्स पर भारी पड़ी पठान ब्रदर्स की सेना, 6 विकेट से जीत दर्ज़ कर भीलवाड़ा किंग्स पहुंची फाइनल में

By Akash Ranjan On October 3rd, 2022
LLC 2022, GJG vs BHK: गुजरात जायंट्स पर भारी पड़ी पठान ब्रदर्स की सेना, 6 विकेट से जीत दर्ज़ कर भीलवाड़ा किंग्स पहुंची फाइनल में

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 (LEGENDS LEAGUE CRICKET) का दूसरा क्वालीफ़ायर मुकाबला आज यानी 3 अक्टूबर को गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) और भीलवाड़ा किंग्स (BHILWARA KINGS) के बीच जोधपुर (JODHPUR) के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम (Barkatullah Khan Stadium) में शाम 7 बजे से खेला गया। इस सीजन में दोनों टीमें पहले भी दो बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं, जिसमें भीलवाड़ा किंग्स ने दोनों मौकों पर जायंट्स को पटखनी दी है।

वहीं इस मैच में आज गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात जायंट्स ने 20ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाये। जिसके जवाब में भीलवाड़ा किंग्स (BHILWARA KINGS) ने 18.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 195 रन बना लिए।

गुजरात जायंट्स की पारी, 18.3 ओवर में 195-4

गुजरात जायंट्स की पारी की बात करें तो टीम की तरफ से बेहद शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। पॉवर प्ले में गुजरात जायंट्स को एक विकेट जल्द ही गिर गया। इस दौरान टीम को यह झटका यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के रूप में लगा। वहीं टीम ने पॉवर प्ले में 2 विकेट के नुकसान पर 55 रन जड़े।

दरअसल, यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के आने से किंग्स का बल्लेबाजी क्रम मजबूत हुआ है। पार्थिव पटेल और केविन ओ ब्रेन भी अच्छी फॉर्म में हैं। लेकिन इस मैच में गुजरात जायंट्स की कप्तानी संभल रहे पार्थिव पटेल सस्ते में आउट हुए उन्होंने 5 गेंदों पर महज 9 रन की पारी खेली। इसके बाद केविन ओ ब्रेन ने पारी को आगे बढ़ाया और 24 गेंदों में ताबड़तोड़ 45 रन बनाये। अंत में टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 194 रन बना डाले।

भीलवाड़ा किंग्स की पारी, 20ओवर में 194-9

195 रन का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स की शुरूआत ज़बरदस्त रही। दोनों सलामी जोड़ी ने पहली गेंद से ही कहर बरपाना शुरू कर दिया। विलियम पोर्टरफील्ड और मोर्ने वैन विक की जोड़ी ने 9वे ओवर में भीलवाड़ा किंग्स का स्कोर 90 रन के पार पंहुचा दिया। जिसमे विलियम पोर्टरफील्ड 43 गेंदों में 3 छक्के और 6 चौके की मदद से 60 रन बनाये।

वहीं मोर्ने वैन विक ने 18 गेंदों पर ताबड़तोड़ 31 रन की पारी खेली। दोनों सलामी बल्लेबाज़ों के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर आये शेन वॉटसन ने भी रंग जमाया, और आते साथ चौको छक्कों की बरसात कर दी। चौथे नंबर पर आये युसूफ पठान के साथ भीलवाड़ा किंग्स का स्कोर 150 के पार ले गए।

लेकिन युसूफ पठान बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और, 11 गेंदों में 21 रन बना कर आउट हुए। इनके बाद टीम के कप्तान और युसूफ के भाई इरफन पठान आये बल्लेबाज़ी करने। कप्तान इरफन पठान ने 13 गेंदों में 22 रन बना कर भीलवाड़ा किंग्स को जीत की दहलीज़ पर पंहुचा दिया।

LLC 2022 GJG vs BHK: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भीलवाड़ा किंग्स (प्लेइंग इलेवन): विलियम पोर्टरफील्ड, मोर्ने वैन विक (डब्ल्यू), शेन वॉटसन, जेसल करिया, यूसुफ पठान, इरफान पठान (सी), मोंटी पनेसर, फिदेल एडवर्ड्स, राहुल शर्मा, एस श्रीसंत, सुदीप त्यागी

गुजरात जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्रिस गेल, तिलकरत्ने दिलशान, पार्थिव पटेल (w/c), केविन ओ ब्रायन, यशपाल सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, थिसारा परेरा, ग्रीम स्वान, श्रीनाथ अरविंद, केपी अप्पन्ना, रयाद अमृत

Tags: गुजरात जायंट्स, बरकतुल्लाह खान स्टेडियम, भीलवाड़ा किंग्स, लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022,