विराट कोहली हैं “भुवन” तो रविचंद्रन अश्विन “कचरा” जानिए लगान के किस किरदार में फिट बैठता है कौन सा क्रिकेटर

By Twinkle Chaturvedi On October 15th, 2022

लगान (LAGAAN) भारतीय सिनेमा की सबसे सफल फिल्म में से एक एक हैं। यह फिल्म साल 2001 में आई थी, इस फिल्म की कहानी एक छोटे से गांव की हैं जहां के लोग अपनी आजादी अंग्रेजों के खिलाफ क्रिकेट मैच खेलकर पाते हैं। आमिर खान (AAMIR KHAN) इस मूवी में मुख्य भूमिका में थे।

जिन्होने सभी गांव वालों को क्रिकेट (CRICKET) का खेल खेलने के लिए प्रेरणा दी थी। क्या कभी आपने सोचा हैं कि अगर लगान के किरदार को रियल लाइफ के क्रिकेटर निभाते तो वह कौन होता। आज हम आपको लगान के किरदार और वह किस भारतीय क्रिकेटरों से मेल खाएंगे इसके बारे में बताएंगे-

1. भुवन- विराट कोहली

भुवन (BHUVAN) का किरदार आमिर खान ने निभाया था, जिसने हमेशा अपनी टीम और खिलाड़ियों को मोटिवेट किया और उन्हें बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। अगर यह किरदार विराट कोहली (VIRAT KOHLI) के ऊपर परफेक्ट बैठता हैं। विराट ने भले ही एक भी टूर्नामेंट भारत को नहीं जीतवाए हो लेकिन वह चाहे कप्तान के रूप में हो या खिलाड़ी के रूप में अपने साथियों को प्रेरित करते हुए नजर आते हैं।

बाघा- आशीष नेहरा

यह हमने इसलिए चुना हैं क्योंकि दोनों की ही फील्डिंग स्किल काफी ज्यादा खराब हैं। बाघा (BAGHA) भी फिल्म में कैच पकड़ते हुए मुश्किल में दिखाई देता हैं। वहीं आशीष नेहरा (ASHISH NEHRA) भी कैच पकड़ते वक्त हमेशा मुश्किल में ही दिखाई देते हैं।

ईश्वर काका- सुनिल गावस्कर

सुनिल गावस्कर (SUNIL GAVASKAR) भारतीय क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज हैं। ईश्वर काका (ISHWAR KAKA) का रोल उन पर पूरी तरह से फिट बैठता हैं। अगर ईश्वर काका का किरदार नहीं रहते या वो मैच नहीं खेल रहे होते तो टीम मैच जीत ही नही पाती। उनका सीनियर होना टीम के काफी काम आया।

कचरा- रविचंद्रन अश्विन

लगान मूवी में कचरा (KACHRA) ने आखिरी में 1 रन लेकर स्ट्राइक भुवन को दिया था। फिर भुवने ने छक्का मारकर टीम को मैच जीतवा दिया था। अगर कचरा वह रन नहीं लेते तो शायद मूवी ही नहीं बनती। इसके अलावा वह अपनी स्पिन गेंदबाजी से भी कमाल करते दिखे थे। कचरा ने मैच के दौरान अपने नाम हैट्रिक दर्ज करवाई थी। भारतीय खिलाड़ियों में कचरा का रोल रविचंद्रन अश्विन (R ASHWIN) पर फिट बैठता हैं। अश्विन आगामी वर्ल्ड कप में ऐसा कमाल करते हुए नजर आ सकते हैं।

अर्जन- शिखर धवन

अर्जन (ARJAN) और शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) में समानता इसलिए हैं क्योंकि दोनों ही आग की तरह हैं। और दोनों ही अपने बात के पक्के हैं। अर्जन का किरदार हमें शिखर धवन में ही दिखता हैं।

लाखा- श्रीसंथ

लाखा (LAKHA) ने लगान मूवी में मैच फिक्स किया था। श्रीसंथ (SREESANTH) भी रियल लाइफ के क्रिकेट मैच में फिक्स करते हुए नजर आए हैं। इसलिए लाखा का किरदार श्रीसंथ को जाता हैं।

इसमेल- जहीर खान

जहीर खान (ZAHEER KHAN) एक महान व सफल तेज गेंदबाज हैं। हमने इसमेल (ISMAIL) और जहीर खान के बीच समानता उनके चोटिल होने को लेकर निकाला हैं।

भूरा- सुरेश रैना

भूरा (BHURA) और सुरेश रैना (SURESH RAINA) कमाल के फील्डर हैं दोनों मैदान में हमेशा तैनात रहते हैं। इसलिए भूरा का किरदार सुरेश रैना को जाता हैं।

राधा- अनुष्का शर्मा

हर सफल वयक्ति के पीछे एक लड़की का हाथ होता हैं। हमने भुवन का किरदार विराट कोहली को दिया इसलिए राधा (RADHA) का किरदार अनुष्का शर्मा (ANUSHKA SHARMA) को जाता हैं।

कैप्टन रसेल

कैप्टन रसेल (CAPTAIN RUSSEL) के किरदार को भारतीयों ने कतई पसंद नहीं किया था। कैप्टन रसेल और रिकी पोंटिंग (RICKY PONTING) में काफी समानताएं हैं दोनों के लिए क्रिकेट और प्यार से सब कुछ जायज हैं। दोनों ही मैच को ऐसे नहीं तो वैसे जीतने के लिए जाने जाते हैं।

गुरा- नवजोत सिंह सिद्धू

गुरा (GURA) और नवजोत सिंह सिद्धू (NAVJOT SINGH SIDHU) से भले शायरी कितनी भी करवा लो लेकिन इनसे बल्लेबाजी की कोई उम्मीद नहीं की जा सकती हैं।

गोली- जसप्रीत बुमराह

गोली (GOLI)  और जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) अपने तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर थे। दोनों जैसा क्रिकेट की दुनिया में कोई नहीं हैं।

राम सिंह- हर्षा भोगले

राम सिंह (RAM SINGH) लगान में क्रिकेट का स्कोर बताते हुए नजर आते हैं। जो कि हमारे क्रिकेट में हर्षा भोगले (HARSHA BHOGLE) करते हुए नजर आते हैं। उनके जैसा कोई नहीं हैं। इसलिए राम सिंह का किरदार हर्षा भोगले को जाता हैं।

Tags: अनुष्का शर्मा, जसप्रीत बुमराह, भारतीय क्रिकेट टीम, रविचंद्रन अश्विन, लगान, विराट कोहली,