जसप्रीत बुमराह को स्ट्रैस देने वाले स्ट्रैस फ्रैक्चर के बारें में जानें पूरी जानकारी, बूम-बूम ने पहले भी की थी शिकायत पर BCCI बनी थी मुक्का

By Twinkle Chaturvedi On September 29th, 2022
जसप्रीत बुमराह को स्ट्रैस देने वाले स्ट्रैस फ्रैक्चर के बारें में जानें पूरी जानकारी, बूम-बूम ने पहले भी की थी शिकायत पर BCCI बनी थी मुक्का

भारतीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH)  स्ट्रैस फ्रैक्चर के चलते टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 से बाहर हो चुके हैं। एशिया कप (ASIA CUP) से बाहर रहने के बाद हाल ही में ऑस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) के खिलाफ सीरीज के दौरान बुमराह ने वापसी की थी। लेकिन दो मैच खेलकर ही जसप्रीत बुमराह वापस दोबारा चोटिल हो गए।

जसप्रीत बुमराह स्ट्रैस फ्रैक्चर (STRESS FRACTURE) के चलते टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। यह परेशानी बुमराह को पहले भी हो चुकी हैं। जिससे ठीक होने में उन्हें करीब 6 महीने लगने वाले हैं। आज हम आपको बताएंगे की क्या होता हैं स्ट्रैस फ्रैक्चर और जसप्रीत बुमराह कब-कब हुए हैं इसके शिकार।

साल 2019 में बुमराह को पहली बार हुआ स्ट्रैस फ्रैक्चर

जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) का बाहर होना भारत के लिए सबसे बड़ा झटका हैं। इस झटके से उबरने में टीम को काफी समय लगने वाला हैं। लेकिन भारतीय टीम अच्छे रिप्लेसमेंट के साथ आगे आती जरूर दिखाई देगी जिसका हम सबको इंतजार रहेगा। लेकिन आपको बता दें बुमराह जिस स्ट्रैस फ्रैक्चर (STRESS FRACTURE) के चलते बाहर हुए हैं। वह उनके साथ पहली बार नहीं हुआ हैं।

बुमराह इस तरह के चोट का सामना पहले भी कर चुके हैं। जिसे बीसीसीआई एक बार नॉर्मल भी कहती हुई नजर आयी हैं। जी हां बुमराह ने साल 2019 में इस का सामना किया था। यह चोट उन्हें घरेलू सीरीज के पहले लगी थी। जिसके चलते वह साऊथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बने थे। फिर इसी साल जुलाई 2022 में इंग्लैंड दौरे के बाद उन्हें यह हुआ उसके बाद फिर सितंबर 2022 में उन्हें परेशानी हुई हैं।

ऐसे होता हैं स्ट्रैस फ्रैक्चर

स्ट्रैस फ्रैक्चर (STRESS FRACTURE) ने जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ पूरे भारतीय टीम और फैंस को भी बड़ा स्ट्रैस दे दिया हैं। दरअसल स्ट्रैस फ्रैक्चर इसलिए होता हैं, हमारी हड्डियां एक जिंदा टिश्यू होती हैं। यदि उन पर ज्यादा दबाव डाला जाता हैं तो उन्हें नुकसान होता हैं जिसे हड्डियों में सूजन आना बोन स्ट्रैस (BONE STRESS) या स्ट्रैस रिएक्शन (STRESS REACTION) कहा जाता हैं।

एमआरआई (MRI) से इस चोट का पाता लगाया जाता हैं। मगर सूजन उस वक्त फ्रैक्चर में बदल जाता हैं। यह फ्रैक्चर में इसलिए बदलता हैं क्योंकि इस पर ध्यान नहीं दिया जाता हैं। जब हड्डी की मोटी परत फट जाती हैं तो तेज गेंदबाजों के पीठ के निचले हिस्से के वर्टब्रे में ऐसा फ्रैक्चर हो जाता हैं। जिसे रीढ़ की हड्डी के हिस्से पर दबाव पड़ता हैं।

Tags: जसप्रीत बुमराह, टी20 वर्ल्ड कप 2022, भारतीय क्रिकेट टीम,