कुमार संगकारा ने रियान पराग के अगले साल टीम में भूमिका को लेकर कहीं बड़ी बात, मिल सकता है उन्हें एक नया रोल

By Twinkle Chaturvedi On May 31st, 2022
कुमार संगकारा ने रियान पराग के अगले साल टीम में भूमिका को लेकर कहीं बड़ी बात, मिल सकता है उन्हें एक नया रोल

आईपीएल 2022 का 15वां सीजन सफलतापूर्वक भारत में खत्म हो चुका हैं। इस सीजन रियान पराग को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर बहुत बहस हुई हैं। कोच कुमार संगकारा (KUMAR SANGAKARA) ने रियान पराग (RIYAN PARAG) की अगले साल टीम में भूमिका को लेकर अपने विचार साझा किए हैं। राजस्थान रॉयल्स (RAJASTHAN ROYALS) को हराकर गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) ने अपने पहले ही लीग में ट्रॉफी पर कब्जा कर कमाल कर दिया हैं। राजस्थान रॉयल्स भी पूरे सीजन अपना अच्छा खेल दिखाते हुए 14 साल बाद आईपीएल के फाइनल में प्रवेश किया था। लेकिन ट्रॉफी से एक कदम दूर ही रह गयी।

रियान पराग में काफी क्षमता हैं- कुमार संगकारा

IPL 2022: Coach Kumar Sangakkara came to the rescue of Riyan Parag, said - If you do this, you will hit the run - Connexionblog

रियान पराग इस सीजन अपने खेल से कम और अपने उत्तेजित व्यवहार के कारण ज्यादा चर्चा में आए हैं। कई बार फैंस ने राजस्थान के सेलेक्टर को पराग को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर सोशल मीडिया में बहस भी छेड़ी हैं। राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच कुमार संगकारा ने आईपीएल के खत्म होने के बाद रियान पराग की तारीफ करते हुए टीम में अगले साल उनकी भूमिका को लेकर बात की हैं।

” मुझे लगता है कि रियान पराग में काफी क्षमता है, और मुझे लगता है कि हम उन्हें बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजने के बारे में सोच सकते हैं। अगले सीजन से पहले हम इस पर काम करने के बारे में सोच सकते हैं। मैं कोशिश करूंगा कि उसे मिडिल ऑर्डर में ऊपर भेजकर उसके लिए तैयार करूं, ना कि सिर्फ डेथ ओवरों में हिटिंग के लिए उसका इस्तेमाल हो।”

रियान पराग का आईपीएल 2022 में प्रदर्शन

IPL 2022: Decoding Rajasthan Royals' Riyan Parag Enigma

रियान पराग इस सीजन मैदान में अपने खराब व्यवहार के कारण काफी चर्चा में आए हैं। उनके इस बर्ताव को देखकर सोशल मीडिया में लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया हैं। पराग आरसीबी के खिलाड़ी हर्षल पटेल से भिड़ गए थे, क्वालिफायर-1 मुकाबले में अपने सीनियर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन पर रन आऊट को लेकर भड़कते हुए दिखे थे और भी कई मामलों में पराग के रिएक्शन को फैंस ने खूब ट्रोल किया हैं।

रियान पराग ने 17 मैचों में 138 के स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 183 रन ही बनाए हैं। फिनिशर का रोल अदा करने के लिए राजस्थान ने हर प्लेइंग इलेवन में पराग को जगह दी हैं। लेकिन वो सिर्फ एक बार ऐसा करने में सफल रहे हैं और हर बार पराग ने निराश ही किया हैं। इस सीजन कैच पकड़ने के मामले में ही बस पराग हिट हुए हैं इस सीजन अपनी टीम के लिए उन्होने सबसे ज्यादा कैच पकड़े हैं।

Tags: आईपीएल 2022, कुमार संगकारा, गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, रियान पराग,