IND vs SL: कुलदीप यादव ने शतकवीर दासुन शनाका को ऐसे दिया चकमा, उड़ गया श्रीलंकाई कप्तान का लेग स्टंप

By Adeeba Siddiqui On January 13th, 2023
कुलदीप यादव

श्रीलंका और भारतीय टीम के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में आज गेंदबाजों का बोलबाला देखने मिला. जहां आज के मैच में भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल की जगह कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव को मौका दिया. कुलदीप यादव ने इस मौका भरपूर इस्तेमाल किया और बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए. कुलदीप यादव के साथ ही भारतीय टीम के कई अन्य बल्लेबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और सबको प्रभावित किया.

पिछल मैच के शतकवीर कप्तान को किया चलता

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मैच में जहां भारतीय बल्लेबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने मिला वहीं आज इस सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला रहा. श्रीलंका की ओर से सीरीज के पहले मैच में सबसे अधिक रनों की पारी खेलने वाले टीम के कप्तान दासुन शनाका ने आज कुछ खास कमाल नहीं किया और भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव की गेंद पर अपना विकेट गवा बैठे.

आपको बता दें दासुन शनाका ने आज के मैच में महज 2 रन जड़े और पवेलियन लौट गए. कुलदीप यादव ने न केवल दासुन शनाका का बल्कि टीम के दो और अहम बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया. ये दो बल्लेबाज रहे कुसल मेंडिस और असलंका. इन बल्लेबाजों के विकेट गिरने के बाद श्रीलंका की टीम काफी प्रेशर में नजर आई. आज के मैच में कुलदीप यादव ने 6 ओवर में गेंदबाजी करते हुए महज 30 रन लुटाए और बदले में 3 अहम विकेट झटके और टीम के किए बेहद किफायती रहे.

श्रीलंका के 7 बल्लेबाज आउट

श्रीलंका और भारत के बीच की वनडे सीरीज के आज दूसरे मैच में श्रीलंका ने टॉस में बाज़ी मारते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम कुछ खास कमाल नहीं कर सकी. श्रीलंका के ओपनर्स ने शुरुआत अच्छी करनी चाही लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे अपने घुटने टेकते हुए जैसे ही टीम का पहला विकेट गिरा श्रीलंका की टीम कमज़ोर पड़ती गई. आज के मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और 29 ओवर में श्रीलंका की टीम के 7 विकेट झटक डाल.

Tags: IND vs SL, कुलदीप यादव,