मात्र 27 साल की उम्र में इस खिलाड़ी का करियर सरेआम खत्म कर रही है बीसीसीआई, कोई भी कप्तान मौका देने को तैयार नहीं

By Tanu Chaturvedi On December 1st, 2022
कुलदीप यादव

टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड में वनडे और टी20 सीरीज खेलने पहुंची थी। इस सीरीज का तीसरा मैच बारिश में धुल गया। साथी ही मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ी इस मैच में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई जैसी उनकी तारीफ हुई थी। टीम इंडिया सीरीज का पहला मैच हार गई थी और दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गए। भारतीय टीम क्राइस्टचर्च में खेले गए मैच में 47.3 ओवर में 219 के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस बीच एक ऐसा खिलाड़ी भी टीम के साथ रहा जो अपनी बारी का इंतजार करता रह गया, वह सीरीज में शामिल तो हुआ लेकिन उसे खेलने का मौका नहीं दिया गया।

कुलदीप यादव नहीं खेल पाए मैच

न्यूजीलैंड में सीरीज के दौरान वनडे सीरीज में बेंच पर ही बैठना पड़ा था। कुलदीप यादव को मैच में शामिल तो किया गया, लेकिन खेलने का मौका नहीं दिया गया। बतौर स्पिनर युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर के साथ ही उतरने का फैसला किया। कुलदीप ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना टूर्नामेंट खेला था। 18 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। इससे पहले कुलदीप यादव सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी-2022 में यूपी की टीम से खेले थे। इसके बाद उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में शामिल नहीं किया था।

ऐसा है कुलदीप यादव का करियर

कुलदीप यादव ने 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। कुलदीप यादव ने अपने करियर में कुल 7 टेस्ट, 72 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे। उन्होंने टेस्ट में 26, वनडे में 118 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में कुल 44 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 126 विकेट दर्ज हैं। 6 हॉफसेंचुरी की बदौलत कुलदीप 34 मैचों में 874 रन भी बना चुके हैं। इसके अलावा कुलदीप यादव घरेलू टूर्नामेंट में यूपी की टीम से खेलते हैं।

Tags: कुलदीप यादव, टीम इंडिया,