कुलदीप यादव की जन्मदिन के दिन हुई भारतीय टेस्ट टीम में वापसी, बन गया उनका बर्थडे

By Tanu Chaturvedi On December 14th, 2022
कुलदीप यादव

टीम इंडिया के खिलाड़ी न्यूजीलैंड सीरीज के बाद अब बांग्लादेश के साथ उन्हीं की सरजमीं पर खेलने पहुंची है। इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए टीम के एक धाकड़ खिलाड़ी ने एंट्री की है। सीरीज में टीम कैसा परफॉर्मेंस देगी, इस पर सभी की नजरे हैं। इस सीरीज में टीम इंडिया के खिलाड़ी और स्पिनर कुलदीप यादव टीम के लिए खेलने पहुंचे हैं। इस मैच में कम बैक कुलदीप ने अपने बर्थडे पर किया है। ये टीम इंडिया की तरफ से उनके लिए शानदार गिफ्ट रहा है।

कुलदीप यादव ने किया डेब्यू

चट्टोग्राम में खेले जा रहे मैच में कुलदीप यादव के साथ-साथ भारत ने दो और स्पिनर अश्विन और अक्षर पटेल भी शामिल हैं। बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल पर कुलदीप यादव को भी बर्थडे विश किया गया है। कुलदीप काफी समय से क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 के फरवरी महीने में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेला था।

बांग्लादेश के साथ सीरीज में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पहली बार शुभमन गिल और केएल राहुल की जोड़ी ओपन करने उतरी है। चट्टोग्राम टेस्ट में भारत की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मैच में काफी समय बाद मैदान में उतरे कुलदीप यादव कैसा परफॉर्मेंस देंगे। इस पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी।

ऐसा रहा है कुलदीप का टेस्ट करियर

टेस्ट मैच में कुलदीप का अच्छा एक्सपीरियंस है। कुलदीप यादव ने अब तक अपने क्रिकेट करियर में  7 टेस्ट खेले हैं। इसमें 26 विकेट लेकर2 बार 4 विकेट और 2 बार 5 विकेट लेने का कमाल उनके नाम पर है। कुलदीप यादव ने अपना डेब्यू टेस्ट मैच साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में खेला था। इस टेस्ट मैच की पहली इनिंग में ही कुलदीप ने 68 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। इस मैच में उनके परफॉर्मेंस को लेकर सभी उत्सुक हैं।

Tags: कुलदीप यादव, टीम इंडिया, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज, बांग्लादेश बनाम भारत,