IND vs BAN: मैन ऑफ द मैच बनने के बाद कुलदीप यादव ने BCCI और टीम मैनेजमेंट पर खड़ा किया सवाल, खोल दिए वापसी के राज

By Adeeba Siddiqui On December 18th, 2022

कुलदीप यादव: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मैच का 14 दिसंबर को आगाज हुआ था और आज यानी 18 नवंबर को इस मैच का अंत हुआ है. भारतीय टीम इस मैच में बांग्लादेश पर 188 रनों से जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1–0 से बढ़त हासिल कर ली. भारत और बांग्लादेश के इस मुकाबले का आज पांचवा दिन था और भारतीय टीम ने टॉस में बाज़ी मेरे हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था.

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 404 रनों का लक्ष्य बांग्लादेश के सामने रखा. इस लक्ष्य को चेज करने उतरी बांग्लादेश की टीम बुरी तरह फ्लॉप हुई और महज 150 रनों पर पूरी तरह ध्वस्त होती दिखी थी. दूसरी पारी का अंत भारतीय टीम ने 258 रनों पर महज 2 विकेट गंवा कर किया था.

इसके बाद बांग्लादेश के आगे 512 रनों का बड़ा लक्ष्य था जिसे हासिल करने में बांग्लादेश की टीम चूकते हुए महज 324 रनों तक पहुंच सकी और ऑल आउट होते हुए सीरीज हार गई. भारतीय टीम की इस शानदार जीत के पीछे सबसे बड़ा हाथ स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव का रहा. उनकी घातक गेंदबाजी ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाए. इसके लिए कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला.

खिताब हासिल ने के बाद कुलदीप यादव ने कही ये बात

भारत और बांग्लादेश के बीच खिलगे गए 2 टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल करी. इस मैच के पांचवे दिन भारत को जीत हासिल करने के लिए बांग्लादेश के 4 विकेट चटकाने थे. इस अहम काम को पूरा करने का भारतीय स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव ने अहम योगदान दिया और उनकी घातक गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाजों के छक्के छूट गए.

इसी के साथ भारत को जीत हाथ लगी. मैच में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला. इस खिताब को हासिल करने के बाद मैच प्रेजेंटेशन में कुलदीप यादव ने कहा,

“ईमानदारी से कहूं तो मैं अपने बल्ले और गेंद दोनों प्रदर्शन से खुश हूं. पहली पारी की पिच दूसरी पारी की तुलना में तेज थी. पहली पारी में कुछ तेजी थी, लेकिन दूसरी पारी बेहद चुनौतीपूर्ण थी. यह धीमा था. इसलिए मैं अपनी लय पर काम करने और तेज गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था. शायद गेंद पर अधिक घुमाव बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण बना देता है और नीचे उतरना और ड्राइव करना भी मुश्किल होता है (क्यों कलाई के स्पिनरों के पास अतिरिक्त धार होती है).

मैंने बस अपनी लय पर काम किया, अधिक आक्रामक बनने की कोशिश की और इससे मुझे काफी मदद मिली. एक्शन वही है, बस लय में आक्रामक होने की कोशिश कर रहा हूं (अपनी गेंदबाजी पर काम करने के बारे में).”

कुलदीप यादव को ये मौका लगभग दो साल के बाद हाथ लगा था. इन्ही सब को देखते हुए कुलदीप यादव की बातों में देखने को मिला की वो कहे अनकहे अंदाज में भारतीय टीम के चयनकर्ताओं पर उन्हें नजर अंदाज करने को लेकर बोली मार रहे थे.

कुलदीप यादव का बेहतरीन प्रदर्शन

भारत और बांग्लदेश के बीच के पहले टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव का बेहद घातक प्रदर्शन देखने मिला. इस मैच की पहली पारी में अपनी कातिलाना गेंदबाजी के दम पर कुलदीप यादव ने बांग्लादेश की टीम को महज 150 रनों पर ऑल आउट किया. वहीं बात दूसरी पारी की करें तो इसमें भी कुलदीप यादव का यही फॉर्म देखने मिला. दूसरी पारी में भारत को जीत के लिए बांग्लादेश के 4 विकेट की जरूरत थी.

इसमें से 3 विकेट कुलदीप यादव ने चटकाते हुए भारतीय टीम को शानदार जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. उनके इस घातक प्रदर्शन ने भारतीय टीम की बांग्लादेश पर मिली 188 रनों की बेमिसाल जीत में अहम योगदान दिया. दोनो पारियों को मिला कर देखा जाए तो कुलदीप यादव ने कुल मिला कर इस मैच में 8 विकेट हासिल किए और मैन ऑफ द मैच के हकदार बने.

Tags: कुलदीप यादव,