कुलदीप यादव को बेहतरीन प्रदर्शन से टीम में मिली थी जगह, परिवार के साथ की फोटो हो रही है वायरल

By Tanu Chaturvedi On March 7th, 2023
कुलदीप यादव

टीम इंडिया के शानदार स्पिनर खिलाड़ी कुलदीप यादव को फैंस उनके गेम के कारण काफी पसंद करते हैं। कुलदीप यादव फिलहाल रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी करते हैं। कुलदीप को जब भी मौका मिल रहा है वे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में उनका श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन दिखाया है।

कानपुर के उन्नाव में हुआ था जन्म

कुलदीप यादव उत्तर प्रदेश के कानपुर के निवासी हैं। पढ़ाई में अच्छे थे तथा क्रिकेट में उनकी रूचि ज्यादा नहीं थी। लेकिन उनके पिता उन्हें क्रिकेट में ही भेजना चाहते थे। 2014 में खेले गए आईसीसी अंडर वर्ल्ड कप-19 यूएई के दौरान कुलदीप यादव पहली बार लाइम लाईट में नजर आए थे। कुलदीप के परिवार में उनके माता-पिता और एक बड़ी बहन है। पिछले महीने ही उनकी बहन का विवाह हुआ है। जिसकी तस्वीर कुलदीप ने साझा की।

कुछ ऐसा है कुलदीप यादव का गेम

टेस्ट मैच में कुलदीप का अच्छा एक्सपीरियंस है। कुलदीप यादव ने अब तक अपने क्रिकेट करियर में 7 टेस्ट खेले हैं। इसमें 26 विकेट लेकर 2 बार 4 विकेट और 2 बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड उनके नाम पर है। कुलदीप ने अपना डेब्यू टेस्ट मैच साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में खेला था। इस टेस्ट मैच की पहली इनिंग में ही कुलदीप ने 68 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे।

टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को फैंस उनके गेम के कारण काफी पसंद करते हैं। इस मैच में उनके परफॉर्मेंस को लेकर सभी उत्सुक हैं। वहीं, उन्होंने अपनी बॉलिंग में वेरिएशन और अच्छे कंट्रोल से भारत को जीत की उम्मीद जगाई थी। इस टूर्नामेंट में 14 विकेट लेने के बाद उन्हें आईपीएल 2014 में कोलकाता नाईट राइडर्स में चुन लिया गया।  वह टीम के लिए शानदार गेम खेलते हैं।

Tags: कुलदीप यादव, कुलदीप यादव लाइफ,
Exit mobile version