टी20 वर्ल्ड कप के बाद केएल राहुल की जगह भारतीय टीम में इन 3 खिलाड़ियो को मिलेगा मौका, करेंगे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

By Tanu Chaturvedi On November 3rd, 2022
केएल राहुल

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने सुपर 12 मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया। इस मैच में सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन केएल राहुल की बल्लेबाज खास दम नहीं दिखा पाई इस कारण राहुल को टीम से बाहर किए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। अब सवाल है कि अगर केएल राहुल को टीम से हटाया जाता है, तो किन खिलाड़ियों के नाम टीम में शामिल किए जाने की लिस्ट में होंगे।

कौन हो सकता है केएल राहुल की जगह टीम का हिस्सा

दीपक हुड्डा

स्पिनर और धुरंधर बल्लेबाज दीपक हुड्डा का नाम इस लिस्ट में शामिल किया जा रहा है। दीपक ने हाल ही में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है। दीपक काफी अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज भी हैं। दीपक भारत के लिए 12 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 41.85 की शानदार औसत से 293 रन बनाये हैं। आईपीएल 2022 में भी हूड्डा ने लखनऊ के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए 15 मैचों में 32 से औसत से 451 रन बनाये थे जिसमें 4 अर्धशतक भी टीम के लिए बनाए थे।

शुभमन गिल

अंडर 19 वर्ल्डकप के लिए 23 वर्षीय शुभमन गिल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने टी20 डेब्यू नहीं किया है लेकिन वनडे फॉर्मेट में वो टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाते हुए कई मौकों पर नज़र आ चुके हैं। शुभमन भारत के लिए अभी तक 12 वनडे मुकाबले खेल चुके है. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक सहित 579 रन निकले है. इसके अलावा आईपीएल में 2022 में गिल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। आईपीएल में शुभमन ने 4 शतक भी लगाए थे। इनकी शानदार पारी के कारण वह टीम में केएल राहुल की जगह ले सकते हैं।

ईशान किशन

ईशान किशन आईपीएल में मुंम्बई इंडियंस के लिए टॉप बल्लेबाज हैं। पॉवर प्ले के दौरान वो रन बनाने में माहिर हैं। रोहित शर्मा के साथ उन्होंने कई मौकों पर मैच विनिंग पार्टनरशिप निभा कर टीम के लिए जीत हासिल कराई है। ईशान ने भारत के लिए अभी तक 19 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 30 से ज्यादा की औसत से 543 रन बनाये है, उनकी इस शानदार पारी के कारण केएल राहुल की जगह मिल सकती है।

Tags: ईशान किशन, केएल राहुल, टी20 वर्ल्ड कप, दीपक हुड्डा, शुभमन गिल,