IND vs SA: केएल राहुल के घटिया प्रदर्शन ने कटाई टीम इंडिया की नाक, अब तो बदल कर रहेगा भारत का ओपनर

By Twinkle Chaturvedi On October 30th, 2022
केएल राहुल

केएल राहुलः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 में आज 30 अक्टूबर का तीसरा मुकाबला भारत (INDIA) और साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के बीच शाम 4ः30 बजे से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम (OPTUS STADIUM) में खेला जा रहा हैं। इस मैच में भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आई लेकिन भारत की बल्लेबाजी जीस तरह से पहले के मुकाबले में नजर आई उस, तरह से नजर नहीं आई।

भारतीय टीम जल्दी विकटें खोती हुई नजर आयी। केएल राहुल (KL RAHUL) आज वापस से सस्ते में पवेलियन लौटते दिखें। केएल राहुल का फॉर्म उनसे रूठा हुआ नजर आ रहा हैं जिससे भारत को नुकसान होता हुआ नजर आ रहा हैं। अब भारतीय टीम को राहुल की जगह किसी और के पीछे जाने की जरूरत हैं।

फिर शर्मनाक तरीके से आऊट हुए केएल राहुल

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक केएल राहुल का वो अंदजा नजर नहीं आया हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं। केएल राहुल ने जब आस्ट्रेलिया में वॉर्मअप मैच खेले थे उसमें उन्होने 2 फिफ्टी जड़ी थी जिससे टीम और फैंस को उम्मीद थी कि राहुल अब वर्ल्ड कप में खतरनाक अंदाज में दिख सकते हैं लेकिन वैसा होता हुआ नजर नहीं आया। राहुल पाकिस्तानव के खिलाफ पहले मैच में 1 रन फिर नीदरलैंड्स जैसी टीम के खिलाफ भी राहुल 9 रन पर आऊट हो गए।

उसके बाद आज साऊथ अफ्रीका के खिलाफ छक्के के साथ खाता खोलने के बाद भी राहुल 9 रन पर आऊट होते दिखे। केएल राहुल का ऐसा फॉर्म टीम के लिए अब मुसीबत बनते जा रहा हैं। क्योंकि वह सलामी बल्लेबाज होने का फर्ज बिल्कुल भी नगहीं उठा पा रहे हैं। अब वह समय आ चुका हैं कि मैनेजमेंट को राहुल के अलावा किसी और बल्लेबाज पर भरोसा दिखाना चाहिए।

केएल राहुल की जगह इसे देना चाहिए मौका

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कुछ ही दिनों पहले कहा था कि राहुल की जगह पर किसी और को मौका नहीं मिलेगा राहुल द्रविड़ ने ऋषभ पंत के ओपनर होने की बात को भी नकारा था लेकिन अब भारत जिस स्थिति में उस हिसबा से तो भारत को अपना ओपनर बदल कर किसी और को खिलाने की जरूरत हैं। विराट कोहली एक ओपनर के तौर पर शानदार नजर आते हैं अगर मैनजमेंट ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी पर भरोसा नहीं जताती हैं तो कोहली के ऊपर जता ही सकती हैं।

विराट का ओपनर के तौर पर रिकॉर्ड काबिलेतारीफ हैं एशिया कप के दौरान उन्होने ओपनिंग करते हुए शतक भी जड़ा था। रोहित शर्मा और विराट कोहली को ही वर्ल्ड कप के बाकी मैचों में ओपनिंग करते हुए उतरना चाहिए। केएल राहुल बेशक शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन इस वक्त भारत को शानदार शुरूआत की जरूरत हैं जो वह बिल्कुल नहीं कर पा रहे हैं।

Tags: केएल राहुल, टी20 वर्ल्ड कप 2022, भारत बनाम साऊथ अफ्रीका, रोहित शर्मा, विराट कोहली,