केएल राहुल के कारण 2 दोहरे शतक लगा चुके इस खिलाड़ी के साथ हो रही है नाईंसाफी, अब रणजी ट्रॅॉफी में जड़ दिया शतक

By Tanu Chaturvedi On January 6th, 2023
मयंक अग्रवाल

टीम इंडिया में इस समय रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली जैसे एक्सपीरियंस्ड खिलाड़ी शामिल हैं। टीम में केएल राहुल के कारण एक खिलाड़ी का करियर काफी खराब हो चुका है। हालांकि केएल राहुल इन दिनों टीम इंडिया के लिए श्रीलंका सीरीज से बाहर हैं। उनके कारण एक खिलाड़ी हैं, मयंक अग्रवाल जिन्हें टीम से बाहर रहना पड़ रहा है। आइए आपको बताते हैं कैसा है मयंक अग्रवाल का करियर…

मयंक अग्रवाल हैं टीम से बाहर

मयंक अग्रवाल टीम इंडिया के लिए दो दोहरे शतक लगा चुके हैं। फिर भी टीम इंडिया से अलग हैं। आपको बता दें कि मयंक अग्रवाल रणजी ट्रॉफी में 191 गेंद में 9 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 102 रन बना चुके हैं। वह रणजी में कर्नाटक टीम की तरफ से पहली पारी में एक विकेट पर 202 रन बना चुके हैं। इससे पहले छत्तीसगढ़ टीम ने पहली पारी में 311 रन बनाए थे।

इस मैच में मयंक अग्रवाल ने 127 गेंद में 81 रन बनाने वाले रविकुमार समर्थ के साथ पहले विकेट के लिए 163 रन की साझेदारी की थी। समर्थ के आउट होने के बाद विशाल ओनाट (नाबाद 15) क्रीज पर थे। अभी भी कर्नाटक छत्तीसगढ़ के पहली पारी के स्कोर से 109 रन पीछे है।

इससे पहले भी हो चुका है ऐसा ही किस्सा

टीम इंडिया में यह पहली बार नहीं हुआ है कि किसी खिलाड़ी को यूं ही बाहर बैठना पड़ रहा है। इससे पहले भी सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली साथ में थे। सचिन और कांबली दोनों ही टैलेंटड थे, मेहनती थे. लेकिन विनोद कांबली की किस्मत सचिन से खराब थी, इसलिए वह जल्द ही टीम इंडिया से बाहर हो गए और सचिन लंबे समय तक भारत के लिए खेलते रहे। ऐसे ही केएल राहुल की किस्मत भी उनके साथ है, क्योंकि वह काफी समय से टीम इंडिया में आउट फॉर्म में चल रहे हैं। उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।

 

Tags: टीम इंडिया, मंयक अग्रवाल, सचिन तेंदुलकर,