IND vs BAN: “ बहुत बड़ा मौका है…..” रोहित शर्मा के चोटिल पर क्यों केएल राहुल जता रहे हैं खुशी, खुद बता दिया उसकी वजह

By Adeeba Siddiqui On December 10th, 2022
केएल राहुल

भारत और बांग्लादेश के बीच आज यानी 10 दिसंबर को तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस जीतते हुए बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम में आज कप्तानी केएल राहुल के हाथों में हैं क्योंकि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे वनडे में गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे. भारतीय टीम के दो और खिलाड़ी दूसरे वनडे में चोटिल हुए हैं. दो खिलाड़ी दीपक चाहर और कुलदीप सेन हैं. इन दोनो के रिप्लेसमेंट ने टीम में ईशान किशन और कुलदीप यादव को मौका दिया गया है.

टॉस के बाद क्या बोले केएल राहुल

भारतीय टीम की कमान आज तीसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण के एल राहुल के हाथों में हैं. वहीं टॉस में बाद केएल राहुल ने अपने बयान में कहा,

‘चोटें बहुत बड़ी नहीं हैं और हमारे पास उनमें से कुछ हैं. लेकिन यह नए लोगों को अवसर भी देता है. जाहिर तौर पर दो बदलाव: रोहित और दीपक चोटिल हैं, इसलिए ईशान और कुलदीप आ रहे हैं. एक टीम के रूप में हमारे पास हमेशा गुणवत्ता रही है. अभी हमारे लिए व्यक्तिगत रूप से बेहतर होना और विभिन्न परिस्थितियों में रन बनाना महत्वपूर्ण है.

लंबे समय से हमने वनडे क्रिकेट नहीं खेला है. फोकस टी20 क्रिकेट पर था.- हम हमेशा जीतना चाहते हैं और देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं. लेकिन कभीकभी ऐसा नहीं होता. ऐसा कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं है जिसमें दबाव न हो. यह नया विकेट है अलग परिस्थितियां. हमारे लिए आकलन करना, बहादुर बनना और उन पर वापस दबाव बनाना महत्वपूर्ण है. भारतीय क्रिकेट ने वर्षों से यही किया है.’

IND vs BAN: 2-0 से बांग्लादेश है आगे

भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसमें अब तक सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. बांग्लादेश ने इन दोनों वनडे मैचों में भारत पर जीत हासिल करी है और इसी जीत के साथ सीरीज में भारत से 2–0 से आगे चल रही है. वहीं आज इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

आज के इस मुकाबले में भारतीय टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में हैं. हालांकि इस तीसरे मैच का कोई मतलब नहीं है क्योंकि सीरीज पहले से ही बांग्लादेश के हाथों में हैं. लेकिन आज केएल राहुल के पास अच्छा मौका का भारत को आज का मैच जीतते हुए भारतीय टीम की इज्जत बचाने का, ताकि बांग्लादेश पूर्ण बहुमत से सीरीज अपने नाम न कर सके.

Tags: IND vs BAN, केएल राहुल,