IPL 2022, KKR vs MI, STAT: इस मैच में बने 9 बहुत बड़े रिकॉर्ड, ऑलरांउडर पैट कमिंस ने बल्ले से रच दिया एक बहुत बड़ा इतिहास

By Aditya tiwari On April 7th, 2022
पैट कमिंस ने बल्ले से रच दिया एक नया इतिहास, मैच में बने 9 बड़े रिकॉर्ड्स

एमसीए स्टेडियम में आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 14वां मैच खेला गया. जिसमें कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने नजर आई. जहाँ श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) ने टॉस जीत गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) की टीम ने 20 ओवर में 161 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने 5 विकेट से अपने नाम किया. इस मैच में 9 बड़े रिकॉर्ड बने हैं. पैट कमिंस (PAT CUMMINS) ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर दिया है.

मैच में बने 9 बड़े रिकॉर्ड, पैट कमिंस ने बल्ले से रच दिया एक नया इतिहास

पैट कमिंस ने बल्ले से रच दिया एक नया इतिहास, मैच में बने 9 बड़े रिकॉर्ड्स

KKR vs MI STAT PAT CUMMINS RECORD

1. कोलकाता नाईट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 30 मैच खेले गए हैं. जिसमें 22 मैच मुंबई इंडियंस की टीम ने तो वहीं 8 मैच केकेआर की टीम ने जीता है.

2. आईपीएल डेब्यू पर सबसे कम उम्र के विदेशी खिलाड़ी
17Y 11D – मुजीब-उर-रहमान
17Y 283D – संदीप लामिझाने
18Y 170D – मिशेल मार्श
18Y 197D – राशिद खान
18Y 342D – डेवाल्ड ब्रेविस

3. सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) ने आज आईपीएल करियर का 14वां अर्धशतक लगाया है.

बेबी एबी डिविलियर्स का दिखा जलवा तो वहीं फैंस ने रोहित शर्मा को जमकर किया ट्रोल

KKR vs MI BABY AB HIT ROHIT TROLL

4. पैट कमिंस (PAT CUMMINS) ने आज आईपीएल करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया है.

5. वेंकटेश अय्यर (VENKATESH IYER) ने आज अपने आईपीएल करियर का 5वां अर्धशतक लगाया है.

6. आईपीएल के सबसे महंगे ओवर
37 पी परमेश्वरन बनाम आरसीबी बेंगलुरु 2011
37 हर्षल पटेल बनाम सीएसके मुंबई डब्ल्यूएस 2021
35 डेनियल सैम्स बनाम केकेआर पुणे 2022 *
33 रवि बोपारा बनाम केकेआर कोलकाता 2010
33 परविंदर अवाना बनाम सीएसके मुंबई डब्ल्यूएस 2014

पैट कमिंस का सोशल मीडिया पर चला जादू, डेनियल सैम्स को फैंस ने किया ट्रोल 

IPL 2022 KKR vs MI PAT CUMMINS

7. पुणे में आईपीएल खेलों में केकेआर: खेला 7- जीता 7

8. आईपीएल में सबसे तेज 50 रन
14 केएल राहुल (KL RAHUL) बनाम डीसी मोहाली 2018
14 पैट कमिंस बनाम एमआई पुणे 2022 *
15 यूसुफ पठान बनाम SRH कोलकाता 2014
15 सुनील नारायण बनाम आरसीबी बेंगलुरु 2017

9. पैट कमिंस (PAT CUMMINS) अंतिम 3 पारियां बनाम MI
33(12)
53*(36)
56*(15) — आज

Tags: कोलकाता नाईट राइडर्स, पैट कमिंस, मुंबई इंडियस, सूर्यकुमार यादव,