कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2023 जीतने के लिए 16 खिलाड़ियों को किया बाहर, जानें कौन हुआ अंदर और बाहर?

By Twinkle Chaturvedi On November 15th, 2022
कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 के बाद अब सारा ध्यान क्रिकेट फैंस का आईपीएल ( IPL) पर आकर रूक गया हैं। आज आईपीएल की सारी 10 टीमें रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों के नाम बताने चुकी हैं। कुछ खिलाड़ियों के रिलीज ने सवाल खड़े किए हैं वहीं अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को टीम में वापस से देखकर फैंस खुश नजर आ रहे हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) की कप्तानी में आखिरी दम तक लड़ती हुई नजर आई थी लेकिन टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई थी। जीत की राह पक्की करने के लिए केकेआऱ ने 16 खिलाड़ियों को बाहर कर सिर्फ खिलाड़ियों को रिटेन किया हैं।

यह भी पढ़े- IPL 2023 Retention: आईपीएल 2023 के लिए मुंबई इंडियंस ने सौंपी अपनी लिस्ट, अर्जुन तेंदुलकर अंदर तो पोलार्ड बाहर! देखें पूरा स्क्वाड

श्रेयस अय्यर ही बनें रहेंगे कप्तान

श्रेयस अय्यर के रूप में कोलाकाता के पास एक शानदार हीरा हैं जिसे टीम खोना नहीं चाहेगी टीम ने श्रेयस अय्यर पर भरोसा जताते हुए अगले सत्र के लिए भी उन्हें कप्तान चुना हैं। श्रेयस अय्यर के साथ-साथ लॉक फर्गुयस्न, सुनिल नारायण, आंद्रे रसल, नितिश राणा और वेंक्टेश अय्यर जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा बने हुए हैं।

लॉकी फर्गुयस्न और रहमनुल्लाह गुरबाज और शार्दुल ठाकुर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स से खरीदा हैं जो टीम के लिए शानदार एसेट हो सकते हैं। आइए आपको कोलकाता नाइट राइडर्स के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट दिखाते हैं-

KKR रिटेन खिलाड़ीः श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितिश राणा, रहमनुल्लाह गुरबाज, वेंक्टेश अय्यर, आंद्रे रसल, सुनिल नारायण, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्गुयस्न, उमेश यादव, टिम साऊदी, हर्षित राणा, वरूण चक्रवर्ती, अंकुल रॉय, रिंकु सिंह।

पैट कमिंस व नबी सहित यह खिलाड़ी हुए बाहर

पैट कमिंस जो अपने देश के लिए समय देने के लिए अगले साल आईपीएल का हिस्सा बनते हुए नजर नहीं आएंगे जिसके चलते कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें रिलीज कर दिया हैं। अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी और आस्ट्रेलियाई कप्तान ऐरॉन फिंच को भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाहर का रास्ता दिखा दिया हैं। केकेआर ने इन खिलाड़ियों के साथ-साथ अजिंक्य रहाणे और शिवम मावी को भी बाहर कर दिया हैं।

कोलकाता की टीम ने कुल 16 खिलाड़ियों को बाहर कर दिया हैं। जिसके बाद आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन के लिए उनके पास 7.05 करोड़ रूपए बचे हुए हैं जो कि सभी टीमों के मुकाबले सबसे कम हैं। आइए आपको कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों के नाम बताते हैं-

KKR रिलीज खिलाड़ीः पैट कमिंस, सैम बिलिंग्स, अमन खान, शिवम मावी, मोहम्मद नबी, चमिका करूनार्तने, ऐरॉन फिंच, एलेक्स हेल्स, अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, अशोक शर्मा, बाबा इंद्रजीत, प्रथम सिंह, रमेश कुमार, राशिक सलाम, शेल्डन जैक्शन।

यह भी पढ़े- ड्वेन ब्रावो को चेन्नई सुपर किंग्स ने दिखाया बाहर का रास्ता, जडेजा बने रहेंगे टीम का हिस्सा जानें CSK में कौन अंदर कौन बाहर?

Tags: आईपीएल 2023, कोलकाता नाइट राइडर्स, श्रेयस अय्यर,