ड्वेन ब्रावो को चेन्नई सुपर किंग्स ने दिखाया बाहर का रास्ता, जडेजा बने रहेंगे टीम का हिस्सा जानें CSK में कौन अंदर कौन बाहर?

By Twinkle Chaturvedi On November 15th, 2022
रॉबिन उथप्पा

चेन्नई सुपर किंग्सः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 के बाद अब सारा ध्यान क्रिकेट फैंस का आईपीएल ( IPL) पर आकर रूक गया हैं। आज आईपीएल की सारी 10 टीमें रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों के नाम बताने चुकी हैं। कुछ खिलाड़ियों के रिलीज ने सवाल खड़े किए हैं वहीं अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को टीम में वापस से देखकर फैंस खुश नजर आ रहे हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) जिनके लिए पिछला सीजन काफी ज्यादा निराशाजनक था टीम ने पिछला सीजन 9वें पायदान पर खत्म किया था अब टीम अगले सीजन पुरानी गलतियों से सीखकर नए इरादे के साथ महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में उतरती हुई नजर आएगी। चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया हैं। आइए आपको बतातें है कि सीएसके ने किसे रिटेन और किसे रिलीज किया हैं।

यह भी पढ़े- आईपीएल 2023 में गुजरात टाइंटन्स का हिस्सा नहीं रहेंगे ये 5 खिलाड़ी, हो सकते हैं टीम से बाहर

रविंद्र जडेजा समेत इन खिलाड़ियों को सीएसके ने किया रिटेन

आईपीएल 2022 के बाद रविंद्र जडेजा के चेन्नई सुपर किंग्स से बाहर होने की खबरें सामने आ रही थी। लेकिन अब जब सीएसके ने अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट साझा की हैं तब सब साफ हो गया हैं रविंद्र जडेजा को चेन्नई ने रिटेन किया है। इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने युवा खिलाड़ियों पर भी भरोसा जताया हैं। सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, तुषार देशपांडे. राजवर्धन हंगेरकर, मथिशा पथिराना और महीश ठीकासाना जैसे खिलाड़ी टीम में शामिल हैं। आइए आपको रिटेन खिलाड़ियों के नाम बताते हैं-

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवॉन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुब्रेंशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगेरकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथिशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महिश ठीकसाना।

ड्वेन ब्रावो को चेन्नई ने कर दिया रिलीज

आज चेन्नई सुपर किंग्स की रिलीज खिलाड़ियों में ड्वेन ब्रावो का नाम देखकर फैंस को झटका लगा हैं क्योंकि ब्रावो लंबे समय से चेन्नई का हिस्सा थे इतना समय सीएसके के साथ बिताने के बाद अगले सीजन के लिए ब्रावो को रिलीज कर दिया गया हैं. गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग डिपॉर्टमेंट में ड्वेन ब्रावों शानदार हैं। ब्रावो के साथ क्रिस जॉर्डन और एडम मिलने जैसे खिलाड़ी भी रिलीज कर दिए गए हैं। आइए आपको रिलीज खिलाड़ियों के नाम बताते हैं-

ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, एडम मिलने, हरि निशांत, क्रिस जॉर्डन, भगत वर्मा, केएम आसिफ, नारायण जगदीशन।

यह भी पढ़े- BCCI ने फैंस को दे डाली बड़ी खुशखबरी IPL से संन्यास लेकर धोनी भारतीय टीम का बनेंगे हिस्सा, जानें पूरी खबर

Tags: आईपीएल 2023, चेन्नई सुपर किंंग्स, ड्वेन ब्रावो, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा,