KKR ने देश के सबसे सफल कोच को बनाया हेड कोच, IPL 2023 में टीम की जीत हुई पक्की!

By Satyodaya On August 18th, 2022
KKR (IPL 2023)

आईपीएल 2022 (IPL 2022) तो बेहद ही दिलचस्प रहा है। इसमें एक से बढ़कर एक टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी का दिल जीत लिया है। वहीं अब केकेआर ने बहुत बड़ा फैसला ले लिया है। आईपीएल की बेहतरीन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने बहुत बड़ा फैसला ले लिया है। दरअसल केकेआर ने देश के सबसे सफल कोच और भारत के पूर्व खिलाड़ी चंद्रकांत पंडित को अपनी टीम का नया हेड कोच नियुक्त कर दिया है।

दरअसल आपको बता दें डॉमेस्टिक सर्किट में एक कोच के तौर पर चंद्रकांत पंडित को पहचाना जाता है। चंद्रकांत पंडित तीन टीमों को सफल बना चुके हैं और रणजी ट्राफी दिला चुके हैं।

केकेआर ने बनाया चंद्रकांत को हेड कोच

KKR ने देश के सबसे सफल कोच को बनाया हेड कोच, IPL 2023 में टीम की जीत हुई पक्की!

आईपीएल की सबसे बेहतरीन और सफल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स ने डोमेस्टिक क्रिकेट में अपनी कोचिंग से बेहतरीन योगदान देने वाले चंद्रकांत पंडित को हेड कोच बना दिया है। मध्य प्रदेश टीम के जब चंद्रकांत हेड कोच थे तो उन्होंने पहली रणजी ट्रॉफी जीती थी। उसके बाद चंद्रकांत ने मुंबई के हेड कोच रहे फिर उन्हें ट्रॉफी दिलाई। देश के सबसे सफल कोच रह चुके हैं।

वही केकेआर ने इनके हेड कोच बनाए जाने पर खुद मुहर लगाई है। केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर कहां है कि,

“हम चंद्रकांत पंडित को अपनी टीम का हेड कोच बनाए जाने पर बहुत खुश हैं। आने वाले आईपीएल में हमारी टीम का हिस्सा होंगे। चंद्रकांत के प्रशिक्षण में हमारी टीम खेलती नजर आएगी। भेजो करते हैं उसके पीछे उनका पूरा समर्पण होता है। हमें उम्मीद है कि टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ उनकी अच्छी बनने वाली है।”

चंद्रकांत ने दिया बड़ा बयान

KKR ने देश के सबसे सफल कोच को बनाया हेड कोच, IPL 2023 में टीम की जीत हुई पक्की!

आपको बता दें 60 साल के चंद्रकांत ने भारत के लिए पांच टेस्ट और 36 वनडे मैच खेले हैं। एक बार इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि आईपीएल के शुरुआती साल में उनकी केकेआर के ओनर शाहरुख खान के साथ एक मीटिंग हुई थी। हालांकि उन्होंने तबियत साफ तौर पर कहा था कि वह केकेआर के हेड कोच नहीं होंगे।  लेकिन हेड कोच बन जाने पर उन्होंने बहुत बड़ा बयान दिया है। चंद्रकांत ने कहा है,

“मैंने कोलकाता नाइट राइडर्स के बारे में बहुत सारी बातें सुनी है। मैंने काफी सकारात्मक बात इनके बारे में सुनी है मैं सहयोगी स्टाफ और खिलाड़ियों के साथ काम करने के लिए बहुत खुश हूं। मैं पूरी सकारात्मक के साथ काम करना चाहता हूं”।

Read More-IND vs ZIM: दीपक चाहर ने शानदार कमबैक से सोशल मीडिया में मचाया तहलका, फैंस ने कहा- “अब आस्ट्रेलिया का टिकट का हैं पक्का”

Tags: आईपीएल 2022, केकेआर, कोलकाता नाइट राइडर्स, चंद्रकांत पंडित,