IPL 2022, KKR vs MI: कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम मुंबई के खिलाफ टीम में करेगी ये बड़ा बदलाव, जीत की राह में होगी वापसी

By Akash Ranjan On May 9th, 2022
IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इन 3 खिलाड़ियों पर अगले सीजन में खेलेगी बड़ा दांव, अकेले दमपर बदलेंगे मैच

आईपीएल 2022 (IPL) के 15वें सीजन का 56वां मुकाबला 9 मई सोमवार को कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुक़ाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस सीजन में ये दोनों टीमें दूसरी बार एक दूसरे के ख़िलाफ़ भिड़ती नजर आएगी। इससे पहले खेले गए मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से मात दी थी। लेकिन दोनों ही टीमों का अब तक इस सीजन का प्रदर्शन काफी चिंताजनक रहा है।

कोलकाता नाईट राइडर्स का अब तक का प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाईट राइडर्स ने अच्छी शुरुआत की। लेकिन इसके बाद टीम अपने रास्ते से भटक गई। वही पिछले मैच में लखनऊ की टीम से करारी हार के बाद केकेआर के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई है। प्लेऑफ़ की रेस में बने रहने के लिए कोलकाता को अब अपने बचे सभी मुकाबलों में बड़े अंतर से जीत दर्ज करने की ज़रुरत है। अभी तक इस टीम ने इस सीजन में 11 मैच खेले हैं, जिसमे से 4 जीते हैं और 7 मुकाबले हारे हैं।

कोलकाता की टीम में उमेश यादव की हो सकती है वापसी

अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ कोलकाता के गेंदबाज हर्षित राणा को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था। लेकिन हर्षित राणा मौके का फायदा नहीं उठा सके। उन्होंने अपने दो ओवर में बिना कोई विकेट चटकाए 27 रन लुटा दिए। ग़ौर करने वाली बात है कि उन्हें उमेश यादव की जगह टीम में लिया गया था। इस वजह से उमेश यादव को इस मैच में वापस से टीम में शामिल किये जाने की उम्मीद है।

लेकिन ख़बर है कि इन दिनों उमेश यादव चोटिल चल रहे हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस के खिलाफ अगर उमेश यादव फिट रहते हैं तो उन्हें हर्षित राणा की जगह टीम (MI vs KKR Playing XI) में वापस लिया जायेगा। उमेश यादव इस सीजन में केकेआर के लिए बेहद उपयोगी गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने केकेआर के लिए पावर प्ले में 20 से अधिक विकेट चटकाये हैं। ऐसे में, टीम उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद कर रही है।

Tags: आईपीएल 2022, उमेश यादव, कोलकाता नाईट राइडर्स, मुंबई इंडियस,