किरोन पोलॉर्ड ने आईपीएल 2022 के बीच में लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, जानिए क्यों लिया दिग्गज ने ये फैसला

By Aditya tiwari On April 21st, 2022

क्रिकेट की दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक किरोन पोलॉर्ड (KIERON POLLARD) ने आज बहुत बड़ा फैसला कर लिया है. वेस्टइंडीज के टी20 और वनडे फॉर्मेंट के कप्तान पोलॉर्ड ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. अपने बयान में मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) के इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के बीच में ही संन्यास लेने की वजह बताई हैं.

किरोन पोलॉर्ड ने आईपीएल 2022 के बीच में लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

किरोन पोलॉर्ड ने आईपीएल 2022 के बीच में लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

kieron pollard retirement international cricket west indies

टी20 विश्व कप 2021 (T20 WORLD CUP 2021) में वेस्टइंडीज टीम के कप्तानी करने वाले किरोन पोलॉर्ड (KIERON POLLARD) का हालिया फॉर्म बेहद खराब चल रहा है. जिसके कारण ही उनपर कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में इसका असर दिख रहा है. जिसके कारण ही पोलॉर्ड ने संन्यास का फैसला किया है. संन्यास के बाद उन्होंने अपने बयान में कहा कि-

” विस्तृत चर्चा के बाद मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. दस साल की उम्र से वेस्टइंडीज के लिए खेलना मेरा सपना था और मुझे गर्व है कि खेल के टी20 और वनडे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में मैंने 15 साल से अधिक समय तक वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया.”

शानदार रिकॉर्ड रखते हैं कप्तान किरोन पोलॉर्ड

किरोन पोलॉर्ड ने आईपीएल 2022 के बीच में लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

kieron pollard retirement international cricket west indies

वेस्टइंडीज टीम के लिए किरोन पोलॉर्ड (KIERON POLLARD) ने 123 वनडे मैचों में 26.02 के औसत से 2706 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी में 55 विकेट अपने नाम किया है. बात करें अगर टी20 क्रिकेट की तो पोलॉर्ड ने इस फॉर्मेंट में 101 मैच खेलकर 42 विकेट झटके हैं. जबकि बल्ले से 25.31 के औसत से 1569 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्रॉइक रेट 135.14 का रहा है.

भले ही इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है, लेकिन वो लीग क्रिकेट में खेलते हुए नजर आयेंगे. आज वो चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) के खिलाफ मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) के लिए खेलेंगे.

View this post on Instagram

A post shared by Kieron Pollard (@kieron.pollard55)

Tags: आईपीएल 2022, किरोन पोलॉर्ड, मुंबई इंडियस, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम,