मोहम्मद कैफ ने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की इस रणनीति को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- “मुझे नहीं आया समझ”, जानें क्या हैं पूरा मामला

By Twinkle Chaturvedi On July 31st, 2022
शुभमन गिल

मोहम्मद कैफः भारतीय टीम (INDIAN TEAM) इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे (WEST INDIES) पर हैं। वनडे सीरीज को जीतने के बाद भारत पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी एपना दमखम दिखाते हुए नजर आ रही हैं। कल 29 जुलाई को टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया जिसमें भारत ने 68 रनों की शानदार जीत हासिल कर सीरीज की शुरूआत जीत से की हैं। कल भारतीय टीम मैदान में एक अलग ही बदलाव के साथ उतरती हुई नजर आयी थी और वह बदलाव टीम की ओपनिंग जोड़ी थी।

कल रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) के साथ सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) ओपनिंग करने आए थे। टीम की ऐसी रणनीति देख सबका दिमाग चकरा गया था। पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (MOH. KAIF) भी इसे समझ नहीं पाए। और मैनेजमेंट की इस रणनीति पर बयान दे दिया हैं।

भारत की यह रणनीति मोहम्मद कैफ की समझ से हैं परे

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने पहले मैच में शानदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की। भारत के बल्लेबाजों रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) और दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) ने पहले विस्फोटक पारी खेल टीम को 190 के स्कोर पर पहुंचाया फिर गेंदबाजों ने जुगलबंदी दिखाते हुए वेस्टइंडीज की टीम को धूल चटा दी।

भारत ने कल मैच तो जीता ने एक रणनीति जो सबके समझ से परे थी वह थी रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की ओपनिंग जोड़ी। मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया की यह रणनीति समझ नहीं आयी। मैच के बाद फैनकोड में बात करते हुए मोहम्मद कैफ (MOH. KAIF) ने कहा कि-

“ये जो कुछ भी था, मैं उसे बिल्कुल समझ नहीं पाया. यदि आप ऋषभ पंत को सलामी बल्लेबाज के रूप में 2-3 मैचों के लिए आजमा रहे थे तो आपको आज भी उनके साथ जाना चाहिए था. उसे कम से कम 5 मौके दें. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की इस रणनीति से वे कम से कम 5-6 मैचों में खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं, लेकिन पंत के साथ ऐसा नहीं हुआ।”

सूर्या की जिम्मेदारी टीम को फिनिशिंग टच देने की हैं- मोहम्मद कैफ

भारतीय टीम पिछले कुछ समय से कप्तानों के साथ-साथ खिलाड़ियों में भी काफी बदलाव करती नजर आ रही हैं। पिछले कुछ मैचों में भारत की ओपनिंग जोड़ी भी कई बार बदल चकी हैं। टीम इंडिया के सभी प्रारूपों को एक साथ देखते हुए बात करें तो ईशान किशन (ISHAN KISHAN), ऋषभ पंत (RISHABH PANT)  से लेकर सूर्यकुमार यादव (SURYAKUAMR YADAV) तक 7 बार टीम ओपनर बदल चुकी हैं। इन सारे ओपनर को टीम में लगातार ओपनिंग करने के मौके नहीं मिल रहे हैं। मोहम्मद कैफ ने आगे बात करते हुए कहा कि-

“सूर्यकुमार की भूमिका बीच में पारी को नियंत्रित करने और फिनिशिंग टच देने की है. वास्तव में कोहली और राहुल के लौटने पर उनकी भूमिका नंबर 4 बल्लेबाज के रूप में रहेगी, लेकिन पंत को आजमाना चाहिए था. स्पष्ट रूप से समझ में नहीं आया कि क्या हुआ. ईशान किशन भी इंतजार कर रहे हैं.”

Tags: भारत बनाम वेस्टइंडीज, भारतीय क्रिकेट टीम, मोहम्मद कैफ, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव,