IPL 2022: जोस बटलर के इस हरकत ने जीत लिया क्रिकेट फैंस का दिल, दिग्गज युवराज सिंह ने भी जमकर की तारीफ

By Aditya tiwari On April 15th, 2022
जोस बटलर

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 24वां मैच कल राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला गया। यह मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम (मुंबई) में खेला गया। राजस्थान की टीम के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 192 रन बनाए। राजस्थान की टीम यह मैच 37 रनों से हार गई। आज इसी मैच से जुड़ा एक इंटरेस्टिंग वाकया आपको बताते हैं…..

जोस बटलर हैं ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) इस आईपीएल सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इन्होंने पाँच मैचों में अब तक 272 रन बना लिया है। इस कारण बटलर ऑरेंज कैप की दौड़ में पहले नंबर पर हैं। ताज़ा आंकड़ों के अनुसार ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या पहुँच गए हैं। इन्होंने पाँच मैचों में 228 रन बनाया है।

जोस बटलर (Jos Buttler) आईपीएल 2022 की शुरुआत से ही जबरदस्त फॉर्म में हैं। आईपीएल 2022 का पहला शतक इसी बल्लेबाज ने बनाया है। यह लगातार अपनी टीम के लिए महत्त्वपूर्ण रन बना रहे हैं। यही कारण है कि इनकी टीम पॉइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है।

जोस बटलर की खेल भावना ने जीता खेल प्रेमियों का दिल

जोस बटलर ने हारे हुए मैच में रच दिया एक नया इतिहास, मैच में बने 8 बड़े रिकॉर्ड

IPL 2022 RCB vs RR JOS BUTTLER

वैसे तो ऑरेंज कैप (Orange Cap) आईपीएल के अंत में उस बल्लेबाज को दी जाती है जो पूरे आईपीएल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाता है। लेकिन लीग मैचों के दौरान भी यह कैप ऐसे खिलाड़ी को पहनने को दी जाती है जो सबसे ज्यादा रनों की रेस पहला नंबर पहुँच चुका होता है।

कल के मैच में यह कैप बटलर को दी गई थी क्योंकि तब तक इनके के सबसे ज्यादा रन थे। लेकिन इस मैच में एक समय हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) 87 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में जोस बटलर से आगे निकल गए। जैसे जोस बटलर को यह बात पता चली उन्होंने मैच के दौरान ही अपने सिर से ऑरेंज कैप को उतार दिया। बटलर की यह खेल भावना क्रिकेट प्रेमियों के दिल को छू गई। भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी इस मोमेंट का वीडियो शेयर करके बटलर की तारीफ की।

वीडियो यहाँ देखें 

Tags: आईपीएल 2022, जोस बटलर, युवराज सिंह, राजस्थान रॉयल्स,