जो रूट ने इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी से दिया इस्तीफा, अब इस खिलाड़ी को चयनकर्ता बना सकते हैं नया कप्तान

By Aditya tiwari On April 16th, 2022
जो रूट ने इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी से दिया इस्तीफा, अब ये खिलाड़ी बनेगा नया कप्तान

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के लिए एक बुरी खबर आई इंग्लैंड की टीम के क्रिकेटर जो रूट के एक फैसले ने अचानक सबको चौंका दिया है. जो रूट (Joe Root) इंग्लैंड की टीम के मौजूदा टेस्ट कप्तान थे और अनुभवी बल्लेबाज माने जाते हैं लेकिन शुक्रवार को अचानक उन्होंने टेस्ट क्रिकेट (TEST CRICKET) की कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला और उन्होंने इस्तीफा देते समय क्या कहा….

जो रूट ने इस्तीफे देते समय बाद क्या कहा?

रूट अभी 31 साल के हैं और इतने कम उम्र में उनका यह फैसला हर किसी को चौंकाने वाला है. आपको बताते चलें कि इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में जो सबसे ज्यादा मैचों में जीत का रिकार्ड भी जो रूट (Joe Root) के ही नाम है. अपनी कप्तानी में इन्होंने टेस्ट टीम को अब तक 27 मैच जितवाया है. इस मामले में रूट एलिस्टर कुक (Alastair Cook) और एंड्रयू स्ट्रास (Andrew Strauss) जैसे कप्तानों से आगे हैं. इस्तीफा देते समय जो रूट ने कहा –

” यह फैसला करना मेरे लिए काफी चुनौती से भरा हुआ था. मैंने अपने फैमिली और करीबी लोगों से मशवरा करके इस नतीजे पर पहुंचा कि मेरे लिए टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का  यह सही समय है.”

जो रूट कई मैचों में हार की वजह से थे निराश

महेंद्र सिंह धोनी

जो रूट (Joe Root) के टेस्ट की कप्तानी छोड़ने के पीछे इंग्लैंड की टेस्ट टीम का कई मैचों में हार बताई जा रही है.  जानकार बताते हैं कि इंग्लैंड की टेस्ट टीम को पिछले महीने वेस्टइंडीज के साथ हुई टेस्ट सीरीज (Test Series) में 0-1 से हार का सामना करना पद था. आपको बताते चलें कि इंग्लैंड की टेस्ट टीम एशेज सीरीज (Ashes Series) में भी 0-4 से आस्ट्रेलिया की टीम से हार चुकी है.

कहा जा रहा है कि पिछले कई टेस्ट मैचों में उनकी कप्तानी में इंग्लैंड की टेस्ट टीम बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रही थी और लगातार मैच हार रही थी. इन्हीं वजहों से परेशान होकर जो रूट ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ने का निर्णय ले लिया. रूट टेस्ट में अब केवल एक बल्लेबाज के रूप में खेलते नजर आएंगे, कप्तान के रूप में नहीं. वहीं अब कप्तानी बेन स्टोक्स के हाथों में जा सकती है.

Tags: आईपीएल 2022, इंग्लैंड क्रिकेट टीम, जो रूट,