भारतीय महिला क्रिकेट के शानदार युग का हुआ अंत, 20 सालों में पहली बार साथ नहीं हैं झूलन गोस्वामी और मिताली राज़

By Twinkle Chaturvedi On September 18th, 2022
मिताली राज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (INDIAN WOMEN CRICKET TEAM)  की दो शानदार खिलाड़ी मिताली राज (MITHALI RAJ) और झूलन गोस्वामी (JHULAN GOSWAMI) ने भारतीय क्रिकेट को नई मंजिलों तक पहुंचाया हैं। आज अगर भारतीय महिला टीम दुनिया में स्थापित हैं तो उनका सबसे बड़ा कारण मिताली और झूलन ही हैं।

लेकिन अब हम फैंस इन दो दिग्गजों को अब एक साथ नीली जर्सी में कभी खेलते हुए नहीं देख पाएंगे। मिताली राज ने पहले ही संन्यास की घोषणा कर दी थी। हाल ही में इंग्लैंड दौरे (ENGLAND TOUR) के खिलाफ सीरीज के बाद झूलन गोस्वामी भी संन्यास लेने वाली हैं। आज पहली बार झूलन बिना मिताली के मैदान पर नजर आई हैं।

पहली बार साथ नहीं दिखी मिताली और झूलन की जोड़ी

झूलन गोस्वामी (JHULAN GOSWAMI) के सन्यास के बाद भारतीय महिला क्रिकेट के शानदार युग का अंत होने वाला हैं। झूलन गोस्वामी आज पहली बार बिना अपनी जोड़ीदार मिताली राज (MITHALI RAJ) के बिना मैदान में उतरी हैं। मिताली ने साल 1999 में वनडे करियर की शुरूआत की थी और झूलन ने 6 जनवरी साल 2002 में अपने वनडे करियर की शुरूआत की थी।

अपने डेब्यू से लेकर अब तक झूलन ने 201 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिनमें उन्होने 252 विकेट अपने नाम किए हैं। आपको बता दें झूलन के डेब्यू के बाद आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ था जब झूलन खेल रही हो और मिताली उनके साथ ना हो। मिताली ने 23 साल भारतीय क्रिकेट को देने का बाद संन्यास का ऐलान कर दिया हैं। जिसके बाद झूलन ने भी संन्यास लेने का फैसला कर लिया हैं।

इंग्लैंड दौरा हैं झूलन का आखिरी दौरा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर हैं। जहां टीम ने टी20 सीरीज 2-1 के साथ हार के साथ खत्म की। जिसके बाद अब 3 मैचों की वनडे सीरीज आज 18 सितंबर से शुरू हो गयी हैं। जो इंग्लैंड के काऊंटी मैदान में खेला जा रहा हैं। भारत की शानदार गेंदबाज झूलन का यह आखिरी दौरा रहने वाला हैं। जिसके बाद वो संन्यास ले रही हैं।

अब भारतीय फैंस अपने पसंदीदा गेंदबाज जिसने एक बदलाव की नींव रखी उसे देखने के लिए तरसेंगे। इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम झूलन को फेयरवेल देने वाली हैं। झूलन 352 विकटों के साथ सबसे दुनिया की सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं।

Tags: झूलन गोस्वामी, भारत बनाम इंग्लैंड, भारतीय महिला क्रिकेट टीम, मिताली राज,