IPL 2023 टीम से बाहर हुए Jaydev Unadkat, लखनऊ सुपर जायंट्स और भारतीय टीम दोनों को लगा बड़ा झटका

By Deepansha kasaudhan On May 4th, 2023
Jaydev Unadkat

आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल बात यह है कि लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम के स्टार गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) अब बाहर हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि बीते रविवार को नेट प्रैक्टिस के दौरान जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) के कंधे में चोट लग गई थी, जिसके बाद अब जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। हालांकि उनकी जून में खेली जाने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से ठीक होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

IPL 2023: मिनी ऑक्शन के बाद लखनऊ सुपर जॉयंट्स की टीम कुछ ऐसी आ रही है नजर, निकोलस पूरन सहित इन खिलाड़ियो को खरीदा

IPL टीम से बाहर हुए Jaydev Unadkat

आपको बता दें कि जयदेव उनादकट रविवार को नेट प्रैक्टिस में अपनी पहली गेंद फेंकने जा रहे थे। उसी दौरान विकेट के चारों ओर से भागे और उनका बायां पैर नेट को ऊपर रखने वाली रस्सी में फंस गया, जिसकी वजह से वह गिर गए और उनके कंधे पर चोट लग गई थी। उनके कंधे पर एक गोफन और आइस पैक के साथ भी देखा गया था। इस दौरान का वीडियो भी आईपीएल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था।

Jaydev Unadkat को लगी चोट

जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि क्या जयदेव उनादकट आईपीएल से बाहर हो जाएंगे या नहीं। हालांकि अब वह बाहर आ चुके हैं और अब वह इस आईपीएल का कोई भी मैच नहीं खेल पाएंगे। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि, जयदेव उनादकट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले ठीक हो सकते हैं। आपको बता दें कि जयदेव उनादकट के अलावा लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान के एल राहुल भी रविवार को फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे।

Tags: आईपीएल, जयदेव उनादकट, लखनऊ सुपर जाइंट्स,