IND vs ENG: रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर जय शाह ने दी बड़ी अपडेट, बताया एकमात्र टेस्ट मैच में कौन करेगी कप्तानी

By Twinkle Chaturvedi On June 27th, 2022
ऋषभ पंत

भारत (INDIA) और इंग्लैंड (ENGLAND) 1 जुलाई से पिछले साल खेले गए टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाली हैं।  भारत इस वक्त 2-1 से आगे हैं। विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) इस टेस्ट में कप्तानी करने वाले थे। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम (INDIAN TEAM) को बड़ा झटका लग है रोहित टेस्ट मैच से पहले ही कोरोना से पीड़ित होने के कारण अभी आईसोलेशन में हैं।

मयंक अग्रवाल (MAYANK AGRAWAL) को रोहित की गैरमौजूदगी में टीम में शामिल किया गया हैं। अगर रोहित शर्मा टेस्ट से पहले ठीक हो गए तो वो खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

मयंक अग्रवाल ने रोहित शर्मा को किया रिप्लेस

ENG vs IND: Mayank Agarwal to join India's squad as Rohit replacement

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) 1 जुलाई से इंग्लैंड (ENGLAND) का दौरा शुरू करने वाली हैं। जिसमें 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मैच टीम खेलने वाली हैं। 1 जुलाई को आगामी टेस्ट मैच से पहले भारत ने लीसेस्टरशायर के साथ वॉर्मअप मैच भी खेल लिया हैं। जिसमें खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आए। लेकिन अभ्यास मैच के चौथे दिन शुरू होने से पहले पता चला कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और वो आईसोलेशन में हैं।

इस खबर ने फैंस को काफी ज्यादा परेशान किया। अब चिंता इस बात की थी कि रोहित को रिप्लेस कौन करेगा। भारतीय खिलाड़ी मयंक अग्रवाल (MAYANK AGRAWAL) भारत से इंग्लैंड आने के लिए रवाना हो चुके हैं। बीसीसीआई ने यह साफ कर दिया हैं कि मयंक अग्रवाल टेस्ट टीम में रोहित शर्मा के कवर के रूप में मौजूद रहेंगे।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने रोहित शर्मा पर दिया अपडेट

Indian Premier League (2008)

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जब से कोरोना प़जिटिव पाए गए हैं। तब से फैंस काफी ज्यादा परेशान हैं। वो रोहित के बारे में अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (JAY SHAH) की तरफ से हाल ही में एक प्रेस रिलीज जारी की गई हैं जिसमें कप्तान के रूप में रोहित शर्मा का ही जिक्र हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट शुरू होने में समय हैं, ऐसे में अगर रोहित शर्मा ठीक हो जाते हैं तो वहीं भारत की कप्तानी करते दिखाई देंगे। फैंस भी यही दुआ कर रहे हैं कि रोहित जल्द से जल्द ठीक हो जाए।

अगर रोहित शर्मा टेस्ट मैच से पहले ठीक नहीं होते हैं तो कप्तानी को लेकर भी लोगों के मन में सवाल हैं। अभ्यास मैच में जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) कप्तानी करते दिखे थे। इंग्लैंड के खिलाफ रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह ही कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। हम यहीं उम्मीद करेंगे कि रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से पहले ठीक हो जाए। और कप्तानी का जिम्मा संभालते हुए भारत को लक्ष्य तक लेकर जाए।

Tags: जय शाह, जसप्रीत बुमराह, बीसीसीआई, भारत बनाम इंग्लैंड, भारतीय क्रिकेट टीम, मंयक अग्रवाल, रोहित शर्मा,