Jay Shah एशियन गेम्स में चेलेंगे गुजराती चाल, धवन की जगह इस खिलाड़ी को बनाया जाएगा कप्तान

By Sameeksha dixit On July 1st, 2023
Jay Shah

Jay Shah: इस बार टीम इंडिया के ऊपर कई बड़ी जिम्मेदारियां हैं. बता  दें की, 12 जुलाई से वेस्टइंडीज का दौरा शुरू होने जा रहा है. इसी के साथ, एशिया कप और वर्ल्ड कप का भी आगाज होने जा रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम 18 अगस्त से लेकर 23 अगस्त 3 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा करने वाली है. बीसीसीआई ने इस दौरे पर सहमति दे दी है और जल्द ही टीम की घोषणा भी कर दी जाएगी. अब जय शाह ने एशियन गेम्स को लेकर चाल चली है.

Jay Shah ने चली चाल, अब होगा ये बदलाव

जय शाह अब अपने दिमाग को दौड़ाने जा रहे हैं. बता दें की, जय शाह शानदार प्लानिंग कर रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है एशियन गेम्स में भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के हाथों में हो सकती है.

जय शाह (Jay Shah) अब धवन की जगह अपने पसंदीदा खिलाड़ी को एशियन गेम्स में उतारना चाहते हैं. बताया जा रहा है की, करीब 9 सालों के बाद एशियाई खेलों (Asian Games 2023) में क्रिकेटर की वापसी होने जा रही है.

युवा खिलाड़ियों की फ़ौज होगी शामिल

बता दें की, युवा खिलाड़ियों की फ़ौज भी शामिल होने वाली है. इस बार के एशियन गेम्स बहुत ही ज्यादा शानदार होने वाले हैं. जय शाह (Jay Shah) वनडे विश्व कप 2023 को ध्यान में रखकर एक नई टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट में भेज सकते हैं.

इस नई टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है. इसमें वो भी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं जो आईपीएल में भी शामिल हो चुके हैं. वैसे तो अब खबरे आ रही हैं की, क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) को कप्तान बनाया जा सकता है.

 

ये भी पढ़ें: WOMEN’S IPL 2023 के मीडिया राइट्स में बीसीसीआई ने की बंपर कमाई, जय शाह ने अरबो की डील पर कहा- “वास्तव में नई सुबह”

Tags: एशियन गेम्स, जय शाह,