जसप्रीत बुमराह इस सीरीज से 6 महीने के बाद करेंगे क्रिकेट के मैदान पर वापसी, बीसीसीआई ने दिया बहुत बड़ा हिंट

By Tanu Chaturvedi On January 29th, 2023
जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया की मेजबानी में ऑस्ट्रेलिया टीम को फरवरी में सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) और फिर तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के लिए सीरीज से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में जसप्रीत बुमराह भी शामिल हो सकते हैं। उनकी फिटनेस को लेकर बीसीसीआई अधिकारी ने कुछ बातें कही हैं।

जसप्रीत बुमराह को मिलेगी टीम में जगह

टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के साथ पहले दो मैचों में जसप्रीत को शामिल नहीं किया गया है। इनसाइडस्पोर्ट की एक खबर के मुताबिक वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते नजर आ सकते हैं। जसप्रीत बुमराह काफी समय से अपनी चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को इनसाइडस्पोर्ट को बताया,

‘जहां तक बुमराह की बात है, तो इसमें एक-एक महीना और लगेगा। हमें उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले वह फिट हो जाएंगे, लेकिन यह उसकी प्रगति पर निर्भर करेगा। वर्तमान में, वह फिट नहीं है।’

काफी समय से हैं टीम इंडिया से बाहर

टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह की वापसी का इंतजार सभी फैंस कर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह ने अपनी चोट के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत कम मुकाबले खेले हैं। वह एशिया कप से भी बाहर रहे हैं, लेकिन सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर उनकी वापसी हुई थी। दो टी20 सीरीज के बाद बुमराह फिर चोटिल हो गए। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप से भी उनको बाहर रहना पड़ा था।

अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला सितंबर 2022 में खेला था। उसके बाद से जसप्रीत टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह श्रीलंका सीरीज का हिस्सा होने वाले थे, लेकिन फिर टीम से बाहर ही रह गए। वो अब कब मैदान में उतरेंगे, इसको लेकर फिलहाल कोई जानकारी बीसीसीआई ने नहीं दी है।

Tags: ऑस्ट्रेलिया सीरीज, जसप्रीत बुमराह, टीम इंडिया,