जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं बल्कि इस सीरीज में करेंगे वापसी, बीसीसीआई कर रही है इंतजार

By Tanu Chaturvedi On January 12th, 2023
जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के खिलाड़ी और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे। भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह की वापसी होनी थी लेकिन उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। उन्हें टेस्ट सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ शामिल किया जाना था, लेकिन मैच से तुरंत पहले उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। अब खबरे हैं कि श्रीलंका सीरीज के बाद अब ऑस्ट्रेलिया सीरीज से भी उनको बाहर करने की बात चल रही है।

बीसीसीआई के सूत्र ने कही ये बात

टीम इंडिया के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को लेकर बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने यह भी बताया की,

‘न्यूजीलैंड सीरीज के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। वह आगे अपने रिहैब पर काम करेंगे। इस समय हम यह नहीं कह सकते कि वह ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए तैयार होंगे। अभी भी कुछ सप्ताह बाकी हैं, देखते हैं कि चीजें उनके लिए कैसी होती हैं।’

जसप्रीत बुमराह इस सीरीज से तो बाहर रहेंगे, लेकिन वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चारों टेस्ट खेल सकते हैं या नहीं इस पर फैसला इस महीने के अंत में लिया जाएगा।

काफी समय से हैं टीम इंडिया से बाहर

जसप्रीत बुमराह ने अपनी चोट के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत कम मुकाबले खेले हैं। वह एशिया कप से बाहर रहे, लेकिन सितंबर में सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर उनकी वापसी हुई थी। दो टी20 सीरीज के बाद बुमराह फिर चोटिल हो गए। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप से भी उनको बाहर रहना पड़ा था। अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला सितंबर 2022 में खेला था। उसके बाद से जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह श्रीलंका सीरीज का हिस्सा होने वाले थे, लेकिन फिर टीम से बाहर ही रह गए। वो अब कब मैदान में उतरेंगे, इसको लेकर फिलहाल कोई जानकारी बीसीसीआई ने नहीं दी है।

Tags: जसप्रीत बुमराह, न्यूजीलैंड सीरीज, बीसीसीआई,