Jason Holder ने टीम इंडिया की शर्मनाक हार पर बोले, कहा- “हम 16वें ओवर में ही जीत गए थे…”

Jason Holder: वेस्टइंडीज के दौरे पर इन दिनों टीम इंडिया गई हुई है. टीम का ये दौरा 12 जुलाई से शुरू हुआ था. ये दौरा एक महीने का है. 13 अगस्त तक टीम इंडिया वेस्ट इंडीज में रहने वाली है. इसी के साथ टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर भारत वापस आ गए हैं. जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम शमिल है. इस बार टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है. लेकिन फली टी 20 सीरीज का मैच हार चुकी है. अब ऐसे में में जेसन (Jason Holder) ने टीम को लेकर बड़ी बात कह दी है. आइए आपको बताते हैं की आखिर उन्होंने क्या कहा है.
Jason Holder ने भारत की हार को लेकर बोल दी बड़ी बात, टीम को लग गया बड़ा झटका
वेस्टइंडीज ने गुरुवार को पहले टी20 मैच में भारत को चार रनों से हरा दिया है. इस हार के बाद टीम के कई खिलाड़ियों को टारगेट भी किया गया. इसी के साथ बता दें की, टीम के कई शानदार खिलाड़ी इस मैच में नहीं शामिल थे.
रोहित शर्मा, विराट कोहली, जडेजा समेत 6 खिलाड़ियों को भारत वापस भेज दिया गया है. टी 20 सीरीज में टीम इंडिया को महज 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वेस्ट इंडीज ने टीम को 149 का लक्ष्य दिया था और टीम ने 145 रन ही पूरे किए.
होल्डर का बयान हो रहा वायरल, अब टीम इंडिया दूसरे मैच में देगी करारा जवाब
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, मैच के बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जेसन होल्डर (Jason Holder) ने कहा है कि,
“मैं जितना क्रिकेट खेल रहा हूं वह बहुत है. मैं ताज़ा करने की कोशिश करता हूं, मुझे लगता है कि इसकी ज़रूरत थी. मैं खुश था बस मैं अपनी योजनाओं पर कायम रहा. मैं उनसे रनों के लिए कड़ी मेहनत करवाना चाहता था, आसान रन नहीं देना चाहता था. यह (16वां ओवर) निर्णायक मोड़ था क्योंकि खेल करीब आ रहा था. लोग एकजुट रहे, कुल टीम प्रयास. परिस्थितियाँ गेंदबाज़ों के पक्ष में रहीं. हमें शुरुआती विकेट मिल गए, जो बहुत महत्वपूर्ण है.”
Tags: जेसन होल्डर, टीम वेस्टइंडीज,