VIDEO: वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ जेसन होल्डर ने श्रेयस अय्यर को आउट कर लगाये ठुमके, कैरिबियाई स्टाइल सेलिब्रेशन का वीडियो हो गया वायरल

By Akash Ranjan On August 8th, 2022
VIDEO: वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ जेसन होल्डर ने श्रेयस अय्यर को आउट कर लगाये ठुमके, कैरिबियाई स्टाइल सेलिब्रेशन का वीडियो हो गया वायरल

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज का पांचवां (IND vs WI 5th T20) और आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रॉवर्ड पार्क ब्रॉवर्ड काउंटी स्टेडियम (Central Broward Park, Lauderhill, Florida, USA) में रात 8 बजे से खेला गया। टीम इंडिया की तरफ से कमान इस मैच में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के हांथो में थी। टॉस जीत कर भारत ने बल्लेबाज़ी का फैसला किया था।

ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पारी का आगाज़ किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुक्सान पर 188 रन बनाये थे। जवाब में मेजबान वेस्टइंडीज की टीम 15.4 ओवर में 100 रनो पर ऑल आउट हो गई। जिससे भारत ने इस मैच को 88 रनो से जीत लिया। बता दें कि इस 5 मैचों की टी 20 सीरीज भारत ने 4-1 से अपने नाम कर लिया है।

श्रेयस अय्यर को मिली सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका

श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर

इस मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को ईशान किशन (Ishan Kishan) के साथ मैदान पर उतरते देख सभी काफी आश्चर्यचकित रह गये थे। एशिया कप के लिए अपने आखरी मौके को श्रेयस ने काफी बेहतरीन तरीके से भुनाया है। उन्होंने जेसन होल्डर को अपना विकेट देने से पहले 40 गेंदों पर 64 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 8 चौके और 2 छक्के लगाये।

12 ओवर की 6वीं बॉल पर जेसन होल्डर (Jason Holder) ने एक बार फिर से बाहर जाती गेंद फेंकी जिसको अय्यर चाहे तो छोड़ सकते थे पर अय्यर (Shreyas Iyer) गेंद को छोड़ने की बजाये अपने बल्ले से सीधे गेंदबाज़ के हाथों में गेंद मार बैठे। बेहतरीन पारी के बाद होल्डर ने अपने इस बड़े विकेट को कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया। जिसका वीडियो आप नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं।

यहां देखें वीडियो –

कुछ ऐसा रहा आखिरी मैच का हाल

कुछ ऐसा रहा आखिरी मैच का हाल

कुछ ऐसा रहा आखिरी मैच का हाल

मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीत कर विंडीज़ टीम को पहले गेंदबाजी का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), दीपक हूडा (Deepak Hooda) और हार्दिक पांड्या की तेज़ और संभली हुई पारियों की बदौलत 188 रन का बड़ा स्कोर बनाया।

इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम की टीम काफी बिखरी हुई नज़र आई। टीम के सलामी बल्लेबाज़ सस्ते में आउट गये। इसके बाद शिमरन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने अर्धशतकीय पारी खेल कर हार टालने की कोशिश की लेकिन वो भी आउट हो गये। अंत में वेस्टइंडीज़ की टीम 100 रन बनाकर 88 रन से मैच हार गयी। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), अक्षर पटेल ने 3 विकेट जबकि रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने 4 विकेट अपने नाम किये।

Tags: IND vs WI 5th T20, जेसन होल्डर, भारत बनाम वेस्टइंडीज, श्रेयस अय्यर,