IND vs ENG: जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए बना दिया यह रिकॉर्ड, बन गए दुनिया के पहले गेंदबाज

By Twinkle Chaturvedi On July 2nd, 2022
IND vs ENG: जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए बना दिया यह रिकॉर्ड, बन गए दुनिया के पहले गेंदबाज

भारत (INDIA) और इंग्लैंड (ENGLAND) के बीच पिछले साल खेली गयी टेस्ट सीरीज का पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच आज 1 जुलाई को 3 बजे से एडजेब्सटन (EDGBASTON) में खेला जा रहा हैं।  जसप्रीत बुमराह (JASPRIT MUMRAH) इंग्लैंड के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच में कप्तानी कर रहे हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (BEN STOKES) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं। इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आज के मैच में पहला विकेट लेते ही एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं। आइए जानते हैं उनके रिकॉर्ड के बारे में-

जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ पूरे किए 100 विकेट

James Anderson, the likely last entrant to the 1,000 first-class wicket club | Cricket - Hindustan Times

इंग्लैंड की टीम ने आज के मैच के पहले सेशन में शानदार गेंदबाजी की। जेम्स एंडरसेन ने भारत को शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के विकेट में भारत को शुरूआती झटके दिए। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन (JAMES ANDERSON) ने एक नया और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं।

आज जैसे ही उन्होने भारत के खिलाड़ी शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) का विकेट लिया। एंडरसन ने भारत के खिलाफ अपने 100 विकेट अपनी ही जमीं पर पूरे कर लिए हैं। एंडरसन एक ही टीम के खिलाफ 100 विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं।

अपनी ही सरजमीं पर किसी टीम के खिलाफ ज्यादा विकेट लेने की सूची में भारत के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह (HARBHAJAN SINGH) हैं। हरभजन सिंह ने भारत में ही खेलते हुए आस्ट्रेलिया के खिलाफ 86 विकेट लिए हैं। वहीं इस सूची में तीसरे पायदान पर स्टुअर्ट ब्रॉड (STUART BRAD) हैं। जिन्होंने भी आस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 विकेट अपने नाम किए हैं।

जेम्स एंडरसन मनवाया रहे हैं अपने प्रदर्शन का लोहा

Cruel mistress cricket may not grant Jimmy Anderson a fitting finale | Jimmy Anderson | The Guardian

आपको बता दें कि जेम्स एंडरसन (JAMES ANDERSON) ने बड़े समय बाद इंग्लैंड के टेस्ट टीम में वापसी की हैं। उन्हें एशेज सीरीज से बाहर कर दिया गया था और घरेलू सीरीज मे भी मौका नहीं मिल रहा था। लोगों ने तो कयास भी लगाने शुरू कर दिए कि एंडरसन का करियर अब खत्म हो चुका हैं। लेकिन हाल ही में एंडरसन न्यूजीलैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे और उन्होने इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टेस्ट मैच खेलते हुए एंडरसन ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया था। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 650 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं और यह कारनामा उन्होने करियर के 171वें मैच में हासिल किया हैं। भारत के खिलाफ एंडरसेन ने आते ही अपना खेल दिखाना शुरू कर दिया हैं। एंडरसन भारत के खिलाफ इस टेस्ट मैच में घातक साबित हो सकते हैं।

 

Tags: इंग्लैंड क्रिकेट टीम, जेम्स एंडरसन, भारत बनाम इंग्लैंड, भारतीय क्रिकेट टीम, शुभमन गिल, हरभजन सिंह,