IPL 2022: हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर जडेजा ने लगाए गंभीर आरोप, कहा दिखावा करने के चक्कर में बुरी तरह से फंसे

By Akash Ranjan On May 12th, 2022
IPL 2022: 3 युवा कप्तान जिन्होंने अपने अलग अंदाज से जीत लिया है चयनकर्ताओं का दिल, बन सकते हैं अगले कप्तान

भारत के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी फिटनेस के चलते लंबे समय से क्रिकेट से दूर थे, आईपीएल 2022 में उन्होंने लगभग 6 महीने के अंतराल के बाद मैदान पर वापसी की है। मैदान पर वापसी करते हुए हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 की धमाकेदार शुरुआत की थी। उन्होंने पहले चार मैचों में दो ताबड़तोड़ अर्धशतक जमा दिए। बल्ले के साथ साथ गेंद के साथ भी पहले पांच मैचों में 7.75 की इकॉनमी रेट के साथ 4 विकेट चटकाए।

हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर सवाल

आईपीएल 2022 सीजन के शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन दिखाने के बाद हार्दिक पांड्या एक चोट के कारण अगले मैच से बाहर हो गए। इसके बाद पांड्या अगले ही मैच में गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन में लौट आए लेकिन उस चोट के बाद से ही बल्ले से उनके प्रदर्शन में भारी गिरावट आई है।

चोट से वापसी के बाद से उन्होंने छह मैचों में केवल 116 रन बनाए और लगातार पांच मैचों में गेंदबाजी नहीं की। ऐसे में उनकी फ़िटनेस का मुद्दा एक बार फ़िरसे गरमा गया है। बतौर बल्लेबाज टीम में खेल रहे पांड्या के गेंदबाजी न करने के पीछे कोई बड़ी वजह जरूर है।

हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर क्या बोले अजय जडेजा?

भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने कहा कि पांड्या ने टूर्नामेंट की शुरुआत में कुछ ज्यादा दिखाने की कोशिश की और अंत में खुद को फिर से चोटिल कर लिया। पांड्या पर अपनी राय साझा करते हुए भारत के पूर्व कप्तान अजय जडेजा ने कहा है कि ऑलराउंडर ने दिखावा करने की कोशिश की और फिटनेस के मुद्दों के लिए वह खुद दोषी हैं। जडेजा ने क्रिकबज को बताया कि,

” उसके (हार्दिक पंड्या) किसी और को नहीं बल्कि खुद को दोष देना है। इसमें कोई संदेह नहीं था कि वह चोटिल हो गया था, वह वापसी कर रहा था। उसने 140 किमी / घंटा पर गेंदबाजी की, जो शायद टीम की आवश्यकता से अधिक थी। उसने शायद कोशिश की यह दिखाने के लिए कि वह ऐसा कर सकता है, संदेह करने वालों को गलत साबित करना चाहता था। उसने अपना सारा प्रयास और मेहनत लगा दिया… इतना कि अब वह ठीक से दौड़ भी नहीं सकता”

 

Tags: अजय जडेजा, आईपीएल 2022, गुजरात टाइटंस, हार्दिक पांड्या,