पटना से Zimbabwe में मिलने पहुंचा इस Player का जबरा फैन, पार कर दी दीवानगी की सारी हदें

By Satyodaya On August 19th, 2022
पटना से Zimbabwe में मिलने पहुंचा इस Player का जबरा फैन, पार कर दी दीवानगी की सारी हदें

वेस्टइंडीज दौरा समाप्त करने के बाद भारतीय जिंबाब्वे (Zimbabwe) का दौरा कर रही है इस वक्त भारतीय टीम जिंबाब्वे दौरे पर है जहां पर भारतीय टीम जिंबाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी । जिसको लेकर पहले कप्तानी शिखर दी गई थी। लेकिन केएल राहुल की वापसी पर कप्तानी केएल राहुल को दी गई है वहीं उपकप्तान शिखर धवन को बनाया गया है। इन दिनों भारतीय टीम हरारे स्पोर्ट्स क्लब में मौजूद है। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जो चर्चा में आ गया है।

पटना से इस खिलाड़ी को मिलने आया उसका जबरा फैन

"आज हमने ईशान किशन का ओरिजनिल अवतार देखा"- ईशान की पारी से गदगद हुए फैंस, सोशल मीडिया में लुटाया जमकर प्यार

“आज हमने ईशान किशन का ओरिजनिल अवतार देखा”- ईशान की पारी से गदगद हुए फैंस, सोशल मीडिया में लुटाया जमकर प्यार

दरअसल भारतीय टीम जिंबाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए हरारे स्पोर्ट्स क्लब में अभ्यास कर रही हैं। इस दौरान भारतीय टीम के ओपनर ईशान किशन जबरा फैन उनसे मिलने के लिए पहुंच गया। यह खिलाड़ी पटना का रहने वाला है। अपने पसंदीदा खिलाड़ी से मिलने के लिए यह जबरा फैन पटना से जिंबाब्वे पहुंच गया है।

इस मैंने बताया है कि ईशान किशन के घर से सिर्फ इसका घर 5-10 किलोमीटर की दूरी पर है यह पटना के कंकड़बाग में रहता है। इस फाइल का नाम आशीष है जो ईशान किशन का का बहुत बड़ा प्रशंसक है और उन्हीं से मिलने के लिए वह यहां पर आया है। आइए आगे आर्टिकल में जानते हैं आखिर क्या इस फैन की खिलाड़ी से मिलने की इच्छा पूरी होती है या नहीं।

खिलाड़ी से मिलने की पूरी हुई ख्वाहिश या रह गई अधूरी

ईशान किशन

ईशान किशन

दरअसल आपको बता दें आशीष ईशान किशन से मिलने के लिए जिंबाब्वे पहुंच गया है । आशीष को ईशान किशन से मिलने के लिए काफी देर तक रास्ता देखना पड़ा। आशीष खिलाड़ी को मिलने के लिए नेट के पास घंटों इंतजार करते रहे। लेकिन उस वक्त खिलाड़ी अपना अभ्यास करने में पूरी तरह से व्यस्त थे। जिसके चलते आशीष की मुलाकात नहीं हो पाई।

फिर अभ्यास के बाद ड्रेसिंग रूम में लौटने से पहले ईशान किशन से वह मिलने में सफल रहा। आशीष ने इशान किशन के साथ सेल्फी भी क्लिक कर आई है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। वही आपको बता दें कि जिंबाब्वे दौरे पर जाने से पहले भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को चोट लग गई है उनकी जगह पर शहबाज अहमद को शामिल किया गया है।

इसे भी पढ़ें-Cricket जगत के इन 5 खिलाड़ियों ने अपने ही देश के क्रिकेट बोर्ड पर लगाए आरोप, 2 इंडियन क्रिकेटर भी शामिल

Tags: केएल राहुल, जिंबाब्वे, शिखर धवन,