IND vs BAN: ईशान किशन का बड़ा खुलासा 90 पर बल्लेबाजी के दौरान किंग कोहली ने कही ऐसी बात की जड़ दिया दोहरा शतक

By Adeeba Siddiqui On December 11th, 2022
ईशान किशन

ईशान किशन: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज तीसरा और फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें भारत ने बांग्लादेश पर शानदार जीत हासिल की. लेकिन सीरीज में 2–1 की बढ़त से बांग्लादेश ने सीरीज अपने नाम कर ली है. भारत ने आज के इस मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया और टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन का तो जवाब ही नहीं रहा.

उन्होंने आज इस मुकाबले में धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए गजब की पारी खेली जिसने हर किसी को प्रभावित किया. इस घातक प्रदर्शन के लिए किशन को मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला. खिताब लेने के बाद ईशान किशन ने कही अपने दिल की बात.

ईशान किशन ने कही ये बात

भारत और बांग्लादेश के बीच के तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज अंत हुआ. आज इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की. भारतीय टीम की ओर से पारी की ओपनिंग करते हुए सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने आज अपने नाम का परचम लहरा दिया.

ईशान किशन ने आज के मुकाबला में दोहरा शतक जड़ा जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला. खिताब अपने नाम करने के बाद ईशान किशन ने मैच प्रेजेंटेशन में बयान दिया,

“ मुझे लगता है आज की पिच बल्लेबाजी के लिए बिलकुल अनुकूल थी. मैं गेंद को सही तरह से देख कर बल्ला चला रहा था. इंटरनेशनल मैचों में मिले मौके को पूरी तरह इस्तेमाल करते हुए हम उसमे बहुत कुछ हासिल करना चाहते हैं. मुझे सुपोर्टिंग स्टाफ की काफी मदद मिली. मैं गेंद और गेंदबाजों पर फोकस कर रहा था और चीजें मेरी हित में गई. मैं ढीले गेंदबाजों को चकमा देने की कोशिश कर रहा था. फिलहाल भारतीय टीम में फिटनेस को लेकर काफी बातें हो रही है.”

IND vs BAN: तीसरे वनडे में ईशान किशन का प्रदर्शन

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए आज के तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की है. भारतीय टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के दुसरे वनडे में चोटिल होने के कारण आज भारतीय टीम में कप्तान केएल राहुल को बनाया गया, वहीं सलामी बल्लेबाज के तौर पर युवा बल्लेबाज ईशान किशन को शामिल किया गया. ईशान किशन ने मिले मौके का पूरा उपयोग किया और आज के इस मुकाबले में बांग्लादेश के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए.

उन्होंने इस मुकाबले में 131 गेंदों का सामना करते हुए दोहरी शतकीय पारी खेली. उनके बल्ले से आज 210 रन निकले जिसने हर किसीको प्रभावित किया. ईशान किशन को उनके मौजूदा फॉर्म के ही चलते बीसीसीआई ने उन्हें इस वनडे का हिस्सा बनाया और उन्होंने मौके का बिलकुल सही उपयोग करते हुए अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया. साथ ही ईशान ने विराट कोहली के साथ अच्छी साझेदारी निभाई और टीम के लिए बेहद किफायती रहे.

Tags: IND vs BAN, ईशान किशन,