Ishan kishan ने कर डाली MS Dhoni के रिकॉर्ड की बराबरी, हासिल किया ये मुकाम

By Sameeksha dixit On August 3rd, 2023
Ishan kishan

Ishan kishan: टीम इंडिया इन दिनों वेस्ट इंडीज के दौरे पर गई हुई है. टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज के छक्के छुड़ा रखे हैं. टीम इंडिया वेस्ट इंडीज में छाई हुई है. ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी भी कमाल कर रहे हैं. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम रोहित शर्मा और किंग कोहली का है. किंग कोहली और रोहित शर्मा का प्रदर्शन देखने लायक रहा है. बता दें की, इसी के साथ ईशान किशन ने भी इतिहास रच दिया है. उन्होंने धोनी के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. आइए आपको बताते हैं की आखिर उन्होंने क्या किया है.

Ishan kishan ने रच दिया इतिहास, बना डाला ये महारिकॉर्ड

मिली जानकारी के मुताबिक, वेस्ट इंडीज के दौरे पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने झंडे गाड़ दिए हैं. हार्दिक पांड्या से लेकर ईशान किशन तक हर कोई इतिहास रच रहा है. अब ऐसे में बताया जा रहा है की, ईशान किशन धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

बता दें की, टीम इंडिया के कुछ प्लेयर्स को छोड़ दिया जाए तो वनडे वर्ल्ड कप और एशिया कप के लिए लगभग हर पोजिशन पर तगड़ी फाइट है. विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन, केएल राहुल और ईशान किशन में रस्साकसी चल रही है.

ईशान ने जड़े हैं इतनी अर्द्धशतक

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, ईशान किशन (Ishan kishan) ने अब तक तीन अर्द्धशतक जड़े हैं. इसी के साथ उन्होंने शानदार प्रदर्शन करने की झड़ी लगा दी है. वेस्टइंडीज के खिलाफ  ओपनिंग करने आए ईशान ने 64 गेंदों पर 77 रन बनाए.

अपनी पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के जड़े हैं. ईशान किशन (Ishan kishan) के प्रदर्शन के बाद से अब हर किसी को धोनी की शानदार पारी याद आ गई है और उनकी बराबरी एक तरह से धोनी से की जा रही है.

 

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: पहले टी20 में हार्दिक पांड्या ने दी ईशान किशन को बड़ी जिम्मेदारी, सूर्या समेत कुछ अन्य खिलाड़ियों ने उड़ाया मजाक

Tags: ईशान किशन, टीम इंडिया,