IPL 2022: ईशान किशन का अपने खराब फॉर्म को लेकर बड़ा खुलासा, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की सलाह आई काम

By Akash Ranjan On May 11th, 2022
IPL 2022: ईशान किशन का अपने खराब फॉर्म को लेकर बड़ा खुलासा, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की सलाह आई काम

आईपीएल-2022 की नीलामी में ईशान किशन (Ishan Kishan) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने अब तक इस सीजन में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। जिसके बाद इंडियन टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने ईशान किशन को ज़्यादा लोड नहीं लेने की सलाह दी है।

ईशान किशन का कैसा रहा अब तक का प्रदर्शन ?

ईशान किशन ने आईपीएल-2022 के 11 मैचों में 1 बार नाबाद रहते हुए 321 रन बनाए हैं। वह इस सीजन 3 फिफ्टी जड़ चुके हैं। ईशान ने मुंबई और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा,

‘‘मोटी कीमत पर खरीदे जाने का दबाव पहले कुछ दिन तक रहेगा और जब इसका अहसास होता है तो सीनियर साथियों से बात करना और उन्हें अपनी समस्या बताने का फायदा मिलता है।’’

सबसे ज़्यादा पैसे मिलने से दबाव में थे ईशान किशन

 

 

ईशान किशन ने कहा कि,

‘‘कई सीनियर जैसे रोहित (शर्मा), विराट भाई (विराट कोहली) और हार्दिक भाई (पंड्या) ने कहा कि मुझे मोटी कीमत के बारे में नहीं सोचना चाहिए, क्योंकि मैंने यह धनराशि नहीं मांगी थी। यदि किसी ने (मुझ पर) विश्वास किया है, तो तब उन्होंने ऐसा (बड़ी बोली लगाना) किया। मोटी कीमत के बारे में सोचने के बजाय यह महत्वपूर्ण है कि मैं अपने खेल में सुधार करने के बारे में कैसा सोचता हूं। सीनियर से बात करने पर मुझे इसमें मदद मिली क्योंकि वे सभी उस दौर से गुजर चुके हैं।’’

ईशान ने कहा कि कप्तान रोहित और मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने उन्हें अपना स्वाभाविक खेल खेलने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा कि,

 

‘‘ कप्तान और कोच ने मुझे अपना (स्वाभाविक) खेल खेलने को कहा। टीम में सभी की अपनी भूमिका है और मेरी भूमिका टीम को अच्छी शुरुआत देना है। यदि मैं क्रीज पर पांव जमा लेता हूं तो मुझे 30 और 40 रन पर आउट होने से बचना चाहिए और उसे बड़े स्कोर में बदलना चाहिए।’’

Tags: ईशान किशन, मुंबई इंडियस, रोहित शर्मा, विराट कोहली,