Irani Cup 2022: ईरानी कप के पहले दिन रेस्ट ऑफ इंडिया के सामने बुरी तरह फेल हुई सौराष्ट्र की टीम, सरफराज- उमरान चमके

By Akash Ranjan On October 1st, 2022
Irani Cup 2022: ईरानी कप के पहले दिन रेस्ट ऑफ इंडिया के सामने बुरी तरह फेल हुई सौराष्ट्र की टीम, सरफराज- उमरान चमके

ईरानी कप 2022 (Irani Cup 2022) में सौराष्ट्र और रेस्ट ऑफ इंडिया (Rest of India) के बीच मैच आज से शुरु हो चूका है। दोनो टीमों के बीच यह मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में खेला जा रहा है। इस मैच में हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) की अगुवाई वाली रेस्ट ऑफ इंडिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था।

वहीं, जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) की अगुआई वाली सौराष्ट्र (Saurashtra) की टीम पहल पारी में 24.5 ओवर में 98 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। जवाब में रेस्ट ऑफ इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 49ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 205 रन बना लिए है।

सरफराज खान ने जड़ा तूफ़ानी शतक

ईरानी ट्राफी (Irani Cup 2022) में सौराष्ट्र की पारी बिखरने के बाद रेस्ट ऑफ़ इंडिया (Rest of India) की टीम जब बल्लेबाज़ी करने आई तो उनकी शुरुआत भी काफी खराब रही। 18 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद पांचवे नंबर पर सरफराज खान (Sarfaraz khan) क्रीज़ पर आये और उन्होंने आते ही मैच का रुख पलतट दिया। कप्तान हनुमा विहारी जहाँ धीमी बल्लेबाजी करते हुए नजर आये लेकिन सरफराज ने एक छोर से गेंदबाजों की पिटाई जारी रखी।

अपने इस धमाकेदार शतक में सरफराज खान ने 101 गेंदों में 105 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 15 चोक और 2 छक्के भी लगाये है। कप्तान के साथ मिलकर सरफराज खान (Sarfaraz khan) ने शतकीय साझेदारी पूरी पर अब दोहरे शतक की तरफ बढ़ रहे है।

ऐसा रहा पहले दिन का मुकाबला

रेस्ट ऑफ इंडिया (Rest of India) ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया। सौराष्ट्र (Saurashtra) की टीम की शुरुआत काफी खराब रही। तेज़ गेंदबाज़ी के सामने उनका कोई भी बल्लेबाज़ टिक कर खेलने में नाकामयाब हुआ। हार्विक देसाई और चिराग जनि खाता खोले बिना आउट हो गये। चेतेश्वर पुराना भी सिर्फ 1 रन बनाका चलते बने। कोई भी बल्लेबाज़ क्रीज़ पर संघर्ष करता हुआ दिखाई नहीं दिया और पूरी टीम 98 रन पर आलआउट हो गयी। मुकेश कुमार, कुलदीप सेन और उमरान मलिक ने क्रमश: 4, 3 और 3 विकेट अपने नाम किये।

रेस्ट ऑफ इंडिया की पारी की शुरुआत काफी खराब रही सलामी बल्लेबाज़ अभिमन्यु शून्य पर आउट हो गये। इसके बाद मयंक अग्रवाल और यश ढुल भी जल्द ही पवेलियन लौट गये। इसके बाद क्रीज़ पर हनुमा विहारी और सरफराज खान ने जिम्मेदारी संभाली और कुछ अच्छे शॉट लगाकर टीम का स्कोर दिन के खत्म होने तक 205 के पार पहुंचा दिया। सरफराज (Sarfaraz khan) इस समय जहाँ 125 रन बनाकर खेल रहे है वही कप्तान हनुमा विहारी 62 रन के साथ नाबाद है।

Tags: ईरानी कप 2022, उमरान मलिक, सरफराज खान, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम,