IND vs SA: ऋषभ पंत ने लगातार दूसरी जीत का श्रेय इन 3 खिलाड़ियों को दिया, बताया अगले मैच में कैसे जीतेंगे टॉस

By Akash Ranjan On June 18th, 2022
IND vs SA: ऋषभ पंत ने लगातार दूसरी जीत का श्रेय इन 3 खिलाड़ियों को दिया, बताया अगले मैच में कैसे जीतेंगे टॉस

भारत बनाम साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच चौथा टी20 मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में आज खेला गया। कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फ़िरसे टॉस हारे और साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में छह विकेट पर 169 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में सिर्फ़ 87 रन बना कर ऑल आउट हो गई। जिससे भारत ने मैच जीत कर इस 5 टी20 मैचों की सीरीज में 2 -2 की बराबरी कर ली है।

टीम इंडिया ने दर्ज की 82 रनों की बड़ी जीत

दरअसल आज के मैच में पिच के लिहाज से टॉस जीतना बेहद जरूरी था। लेकिन, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अब तक कप्तान के तौर पर 4 टी-20 मुकाबले में उतरे और चारों में उनकी किस्मत खोटी ही निकली। लेकिन, इसके बावजूद आज भारतीय गेंदबाजों ने जीत के लिए पूरा दमखम झोंक दिया। यूं तो शुरूआत में साउथ अफ्रीका की टीम ने अपनी रणनीति को भारत के खिलाफ अंजाम दे दिया था और मुकाबला छीनने की भी योजना संभव होती हुई दिखाई दे रही थी।

लेकिन, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने विरोधियों की योजनाओं पर ऐसा पानी फेरा कि कोई भी गेंदबाज उन्हें रन बनाने से नहीं रोक सके। दोनों भारत को 169 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जिसके जवाब में उतरी टेम्बा बावुमा की टीम 87 रन पर सिमट गई।

सीरीज में शानदार वापसी को लेकर बोले ऋषभ पंत

दरअसल, भारतीय टीम की जीत में आवेश खान (Avesh Khan) के साथ-साथ हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का अहम योगदान था। आवेश ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट चटकाए जबकि बल्लेबाजी में कार्तिक और पंड्या ने भारतीय टीम के टोटल स्कोर को 170 रन तक पहुंचाने के लिए शानदार पारी खेली। वहीं, जीत के बाद टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा कि,

“ हमने अच्छा खेलने और प्लान पर अमल करने की बात की थी और आज हमने ऐसा ही किया। जो टीम अंतिम मैच में अच्छा खेलेगी वह जीतेगी। हार्दिक ने बढ़िया बल्लेबाज़ी की और फिर डीके भाई ने पहली गेंद से आतिशबाज़ी की।”

टॉस पर ऋषभ पंत ने कही ये बात

इसी बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सीरीज में लगातार चार बार टॉस हारने को लेकर एक मजेदार बात कही। साथ ही उन्होंने अपने खेलने के तरीके में बदलाव लाने का जिक्र किया। मैच के बाद उन्होंने कहा कि,

“ मैं (हंसते हुए) अगले मैच में मैं दाएं हाथ से टॉस का सिक्का उछालने का प्रयास करूंगा। अपने खेल में कुछ बदलाव कर सकता हूं लेकिन मैं ज़्यादा सोच विचार नहीं करता हूं। बेंगलुरु में हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और सीरीज़ जीतने का प्रयास करेंगे।”

Tags: IND vs SA, ऋषभ पंत, भारत बनाम साउथ अफ्रीका,