IRANI CUP 2022: W,W,W,W,W… ईरानी कप में ट्रक ड्राइवर के बेटे ने 5 विकेट लेकर मचाई सनसनी, कभी जूते खरीदने के भी नहीं थे पैसे

By Akash Ranjan On October 3rd, 2022
IRANI CUP 2022: W,W,W,W,W… ईरानी कप में ट्रक ड्राइवर के बेटे ने 5 विकेट लेकर मचाई सनसनी, कभी जूते खरीदने के भी नहीं थे पैसे

ईरानी कप 2022 (IRANI CUP 2022) में सौराष्ट्र (SAURASTRA) और रेस्ट ऑफ इंडिया (REST OF INDIA) के बीच खेले जा रहे मैच का दूसरा दिन ख़त्म हो गया। पहले दिन सौराष्ट्र की टीम 98 रनों पर ऑलआऊट हो गई थी। जिसके बाद रेस्ट ऑफ इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए 205 रनों के स्कोर पर पहला दिन खत्म किया था।

वही दूसरे दिन रेस्ट ऑफ इंडिया सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के शतक और कप्तान हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) की अर्ध शतकीय पारियों की बदलौत टीम एक बड़े स्कोर की तरफ बढती हुई नज़र आ रही थी लेकिन फिर एक चेतन साकरिया (Chetan Sakariya) के नाम ही ऐसी आंधी चली की पूरी टीम उनके सामने ताश के पात्तों की तरह ढह गयी।

चेतन साकरिया ने पहली पारी में झटके 5 विकेट

ईरानी ट्राफी (IRANI CUP 2022) में सौराष्ट्र की पारी बिखरने के बाद रेस्ट ऑफ़ इंडिया की के सरफराज खान और कप्तान हनुमा विहारी ने शानदार बल्लेबाज़ी दिखाते हुए 200 रन से ज्यादा की साझेदारी की। सरफराज खान 138 रन तथा विहारी 82 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ऐसा लग रहा था की शेष भारत की टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा करेगी लेकिन चेतन साकरिया की रफ्तार के आगे कोई भी बल्लेबाज़ टिक नहीं पाया।

सौराष्ट्र के बल्लेबाजों ने निचले क्रम में भी अच्छी पारिया खेली लेकिन जब जब चेतन के हाथों में गेंद आई उन्होंने कप्तान को विकेट चटका कर दिया। श्रीकर भारत, जयंत यादव, अर्धशतक लगाने वाले सौरभ कुमार, मुकेश कुमार को उन्होंने काफी तेज़ी से आउट करते हुए टीम को 238 पर 4 विकेट से 374 पर 10 विकेट पर लाकर रोक दिया।

पिता चलाते थे टैंपो, खेलने के लिए नहीं थे जूते

चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) के पिता के पास टीवी खरीदने के पैसे नहीं थे। टैंपो चलाने वाले कांजी भाई को पसंद नहीं था कि उनका बेटा क्रिकेट खेले। वह इसे अमीरों का खेल मानते थे। इतना ही नहीं, चेतन के भाई ने जनवरी 2021 में आत्महत्या कर ली थी। वह उस समय सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में खेल रहे थे। यह बात उन्हें तब तक नहीं बताई गई जब तक वह घर नहीं पहुंचे क्योकि परिवार उनके खेल को प्रभावित नहीं करना चाहता था।

इसके अलाव को काफी गरीब परिवार से भी ताल्लुक रखते थे। एक वक्त था उनके पास जूते भी नहीं थे। उन्हें सौराष्ट्र की सीनियर टीम में चुना जाने की बात हो रही थी। भावनगर के सीनियर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन भी नहीं थे। जब सौराष्ट्र ने उन्हें नेट्स में रिजेक्ट कर दिया उस समय जैक्सन ने उन्हें अपने बूट दिए थे। इसके बाद वह एमआरएफ पेस अकादमी गए। जैकसन और साकरिया के बीच तब से बहुत अच्छी दोस्ती है।

ऐसा चल रहा मैच का हाल

रेस्ट ऑफ इंडिया की इनिंग के बाद सौराष्ट्र ने अपनी दूसरी इनिंग की शुरूआत की। जहां फिर से टीम का बुरा हाल नजर आया। टीम ने महज 49 रनों के अंदर दूसरे दिन के अंत तक दो विकेट खो डाले हैं। ओपनिंग बल्लेबाज हर्विक देसाई 20 रन और स्नेल पटेल 16 रन बनाकर एक बार फिर सस्ते में पवेलियन लौटते दिखे। दोनों ही बल्लेबाजों को सौरभ कुमार ने अपना शिकार बनाया हैं। चिराग जानी 3 रन और डीए जडेजा इस वक्त 8 रन के साथ क्रिज पर हैं।

दोनों ही बल्लेबाज इस वक्त दबाव में होंगे। क्योंकि कल तीसरे दिन के खेल शुरू होने से रेस्ट ऑफ इंडिया दोनों पर दबाव बनाती नजर आ सकती हैं। सौराष्ट्र को मैच में आगे बने रहने के लिए एक अच्छी साझेदारी की जरूरत पड़ेगी जो इन बल्लेबाजों को निभानी होगी। सौराष्ट्र इस वक्त रेस्ट ऑफ इंडिया से दूसरे दिन के अंत तक 227 रन पीछे हैं।

Tags: ईरानी कप 2022, चेतन साकरिया, रेस्ट ऑफ इंडिया, सौराष्ट्र,