आईपीएल 2020 के ये 10 फनी मीम्स जिनको देख कर आप अपनी हंसी रोक नही पाएंगे, ये टीम हुई सबसे ज्यादा ट्रोल

By Aditya tiwari On June 6th, 2022
आईपीएल 2020 के ये 10 फनी मीम्स जिनको देख कर आप अपनी हंसी रोक नही पाएंगे, ये टीम हुई सबसे ज्यादा ट्रोल

आईपीएल 2022 का समापन फाइनल के दौरान हो गया जहाँ गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया और गुजरात की टीम ने लीग के ख़िताब को अपने नाम किया. बता दें की इस साल की लीग काफी रोमांचक रही जिसकी वजह थी लीग में आई दो नई टीमे.

दर्शको ने इस साल  के आईपीएल में जहाँ बेहतरीन बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ देखे वही सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे मजेदार मीम्स देखने को मिले जिन्हें देख कर हर कोई हसने लगा.आज हम अपने इस लेख में उन 10 मीम्स के बारे में बतायेंगे जो सोशल मीडिया पर छाए रहे.

1. डेविड वॉर्नर ने SRH से लिया बदला वाला मीम्स

डेविड वार्नर

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज़ डेविड वार्नर (DAVID WARNER) का बल्ला इस आईपीएल सीजन में खूब चला है. बता दें की पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले वार्नर को इस बार हैदराबाद की टीम ने रिटेन नही किया जिसके बाद दिल्ली की टीम ने उनको अपने खेमे में शामिल किया था.

वार्नर ने इस सीजन दिल्ली की तरफ से खलते हुए 12 मैच में 432 रन बनाये थे और उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन उनकी पुरानी टीम हैदराबाद के खिलाफ देखने को मिला था. जिसके बाद सोशल मीडिया में इस पर तरह तरह के मीम्स बने.

2. मुंबई इंडियंस की लगातार 9 मैच में हार से टीम पर बने ढेरो मीम्स

मुंबई इंडियन

आईपीएल में 5 बार विजेता रहे चुकी टीम मुंबई इंडियंस  इस साल लीग में  लगातार अपने 9 मैच हारी थी. मुंबई के ऐसे खराब प्रदर्शन की किसी को उम्मीद नही थी. जिसके बाद मुंबई का सोशल मीडिया पर खूब मजाक बना और पूरी टीम को लेकर तरह-तरह के मीम्स बनने लगे.

3. जोस बटलर की तूफानी बल्लेबाजी से आया मीम्स का भंडार

जोस बटलर

आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ जोस बटलर (JOS BUTLER) की हर कोई तारीफ करते हुए नही थक रहा था. एक ही सीजन में 4 शतक लगाने वाले बटलर की तूफानी पारियों के चलते सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स का भंडार देखने को मिला. लीग में ऑरेंज कैप के मालिक बटलर के कुछ मीम्स तो ऐसे थे जिन्हें लोग बिना शेयर किये रह नही पाए.

4. ऋषभ पंत और नो-बॉल विवाद

ऋषभ पंत

आईपीएल का इस साल का सबसे बड़ा विवाद अगर ऋषभ पंत की अंपायर से नाराज़गी वाले विवाद को बोले तो ऐसा बोलना गलत नही होगा. दरअसल ये विवाद दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हो रहे एक मुकाबले के दौरान हुआ था.

जहाँ पर अंपायर ने दिल्ली की टीम को नो बॉल नही दी थी. अंपायर के इस फैसले से पंत इतना नाराज़ हो गये की उन्होंने मैदान पर खेल रहे अपनी टीम के खिलाड़ियों को वापस बुलाने लगे. जिसके बाद पंत पर तगड़ा जुर्माना भी लगा और सोशल मीडिया में इस विवाद को लेकर मीम्स बनने लगे.

5. रोहित शर्मा के खराब फॉर्म के चलते उनपर बने मीम्स

रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस को आईपीएल में 5 बार विजेता बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला इस साल काफी शांत दिखा है.इन दिनों अपनी बेकार फॉर्म से जूझ रहे रोहित ने  लीग में खेले गये 14 मुकाबलों में बस 268 रन ही बनाये हैं.उनकी इस फॉर्म के चलते उनकी टीम इस बार लीग पॉइंट टेबल में सबसे नीचले स्थान पर है.सोशल मीडिया में उनके इस खराब प्रदर्शन के चलते खूब मीम्स देखने को मिले है.

6. 15 करोड़ी में खरीदे गये ईशान किशन पर बने मीम्स

ईशान किशन

भारतीय बल्लेबाज़ ईशान किशन को मुंबई की टीम ने 15 करोड़ रूपए देकर अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन वह टीम को अपने खेल के ज़रिये अपनी कीमत वसूल कर नही दे पाए.15 करोड़ में बिके ईशान ने 14 मैच में सिर्फ 418 रन ही बनाये है. उनके इस प्रदर्शन के चलते सोशल मीडिया पर  मीम्स के जरिये उनकी आलोचना की गयी.

7. जब पैट कमिंस ने जड़ा आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक

पेट

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बेहतरीन गेंदबाज़ ने इस साल अपनी टीम कोलकाता के लिए आईपीएल के मैच में एक करिश्मा करके दिखाया था.दरअसल मुंबई के खिलाफ चल रहे एक मुकाबले में उन्होंने 14 गेंद पर अर्धशतक बना दिया था. जोकि अब तक का दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक है जिसके बाद उनकी खेली गई इस तूफानी पारी पर ढेरो मीम्स देखने को मिले.

8. महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा का कप्तानी विवाद

महेंद्र सिंह धोनी

आईपीएल में अपनी टीम को 4 बार विजेता बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा का कप्तानी विवाद काफी सुर्खियों में रहा था. दरअसल लीग की शरुआत में चेन्नई की कप्तानी धोनी से लेकर जडेजा को दे दी गयी थी जिसके बाद चेन्नई की टीम लीग में असफल साबित हुई थी इसी कप्तानी के विवाद को लेकर धोनी और जडेजा पर काफी मीम्स बने थे.

9. विराट कोहली IPL 2022 में 3 बार हुए गोल्डन डक

विराट कोहली

रन मशीन कहे जाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली इस साल के आईपीएल में अपनी फॉर्म से जूझते हुए दिखे हैं. हमेशा गेंदबाजो को अपनी बल्लेबाजी से पीटने वाले कोहली इस साल की लीग में 3 बार डकआउट हुए हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके लिए  तरह तरह के मजाक बनाये गये.

10. आरसीबी के फैंस ने किया मुंबई इंडियंस का सपोर्ट

बेंगलोर

आईपीएल 2022 में एक मैच के दौरान बैंगलोर के फैन्स मुंबई की जीत के लिए दुआ मांगते हुए दिखे दरअसल यह मैच मुंबई और दिल्ली के बीच खेला जा रहा था. जिसमें अगर दिल्ली जीत जाती तो बैंगलोर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाती. हालांकि मुंबई ने उस मुकाबले में दिल्ली को हरा दिया था. जिसके बाद बेंगलोर प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर गयी थी. दोनों टीमो के इसी याराने के चलते सोशल मीडिया में इसको लेकर काफी मीम्स देखने को मिले.

Tags: आईपीएल 2022, क्रिकेट टीम, क्रिकेटर, सोशल मीडिया,