आईपीएल 2022 में इन 3 खिलाड़ियों ने अपनी कप्तानी से जीता दर्शको का दिल, टीम को विजेता बनाने में हुए नाकाम  

By Aditya tiwari On May 31st, 2022
आईपीएल 2022 में इन 3 खिलाड़ियों ने अपनी कप्तानी से जीता दर्शको का दिल, टीम को विजेता बनाने में हुए नाकाम  

दो महीने से भी ज्यादा चलने वाली लीग आईपीएल का फाइनल मैच बीती रात गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद में खेला गया. जहाँ पर गुजरात टीम ने राजस्थान को हराकर अपने आपको विजेता घोषित किया. बता दें की इस साल का आईपीएल रोमांच से भरपूर था क्योंकि इस साल लीग में दो नई टीमो ने शिरकत की थी और वही लीग से पहले हुए मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अपनी टीम से दूसरी टीम में जाते हुए दिखे.

जहाँ इस आईपीएल में दो नई टीमे देखने को मिली तो वही कुछ टीमो के नए कप्तान भी देखने को मिले.वैसे तो अगर बात हो इस सीजन के अच्छे कप्तानो की तो ज़ाहिर है की प्लेऑफ में पहुँची टीमो के ही कप्तान अच्छे कहे जायेंगे लेकिन इसके बावजूद 3 और भी कप्तान रहे जिनकी टीम तो प्लेऑफ में क्वालीफाई नही कर सकी लेकिन उनकी कप्तानी की तारीफ हर किसी ने की. आज हम अपने इस लेख में आपको उन 3 कप्तानो के बारे में  बतायेंगे जिन्होंने अपनी कप्तानी से दर्शको का दिल जीत लिया.

1. केएल राहुल

के एल राहुल

साल 2020 और 2021 में पंजाब टीम के लिए कप्तानी कर चुके केएल राहुल (K L RAHUL) को इस बार आईपीएल 2022 में आई नई टीम लखनऊ सुपर जाइटंस की कप्तानी सौपी गयी. राहुल की लखनऊ टीम के लिए की हुई कप्तानी से सभी दर्शक बहुत प्रभावित हुए. उनकी टीम लीग में शुरू से ही टॉप 4 में बनी रही.

हालाकि लखनऊ टीम अपनी जगह आईपीएल 2022 के फाइनल में बनाने में नाकाम रही. लेकिन राहुल ने टीम के लिए अच्छी कप्तानी करते हुए टीम को पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पंहुचा दिया.राहुल की टीम लखनऊ ने लीग में 14 मैच खेले थे जिसमे 9 में टीम को जीत हासिल हुई और साथ ही टीम के कप्तान केएल राहुल लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ भी रहे.

2. ऋषभ पंत

ऋषभ पंत

अपनी फॉर्म को लेकर आलोचनाये सहने वाले ऋषभ पंत (RISHABH PANT) की टीम भले ही आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रही हो लेकिन टीम के कप्तान ऋषभ की कप्तानी की तारीफ हर तरफ हो रही है पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बने ऋषभ ने अपनी टीम को प्लेऑफ तक पहुचाया था और इस बार भी उनकी टीम प्लेऑफ की रेस से बस कुछ ही कदम पीछे रहे गयी और टीम पॉइंट टेबल में 5 नंबर पर रही.

बता दें की दिल्ली की टीम में कभी कोरोना केस के चलते खिलाड़ी उपलब्ध नही रहे तो कभी खिलाड़ियों की चोट न खेलने की वजह बनी. इन सब परिस्थितियों के कारण भी ऋषभ ने आईपीएल में अपनी अच्छी कप्तानी का नमूना पेश किया. उनकी टीम दिल्ली ने लीग में 14 मैच खेले थे जिसमे से 7 मैच में जीत हासिल हुई.

3. मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल

इस साल के आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे मयंक अग्रवाल (MAYANK AGARWAL) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. मयंक को उनकी टीम पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया था और टीम की कप्तानी भी उनके कंधो पर दाल दी. मयंक अपनी टीम के लिए बतौर खिलाड़ी बल्लेबाज़ तो कुछ नही कर सके लेकिन एक कप्तान के रूप में टीम को उन्होंने अच्छे से संभाला.

हालाकि उनकी टीम आईपीएल के प्लेऑफ में जगह नही बना सकी लेकिन इसके बावजूद भी उनकी कप्तानी की सरहाना हर कोई कर रहा है. उनकी टीम पंजाब किंग्स ने लीग में 14 मैच खेलते हुए 7 मैच में जीत हासिल की और टीम लीग की पॉइंट टेबल में 6 नंबर पर रही.

 

Tags: आईपीएल 2022, ऋषभ पंत, केएल राहुल, मंयक अग्रवाल,