IPL के इस नामी प्लेयर को अजित अगरकर ने चीफ सिलेक्टर बनते ही दिखाया बाहर का रास्ता, सब हुए हैरान

By Sameeksha dixit On July 27th, 2023
IPL

IPL: आईपीएल 2023 की बात की जाए तो इस बार सबसे शानदार प्रदर्शन शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे प्लेयर्स ने किया था. गिल ने अपनी टीम को कई बार अपने शतक के जरिए शानदार जीत दिलाई थी. आईपीएल ने इस बार टीम इंडिया को कई शानदार खिलाड़ी दिए. इसमें रिंकू सिंह का नाम भी शामिल है. अब बताया जा रहा है की जबसे अजित अगरकर चीफ सिलेक्टर बने हैं तबसे उन्होंने ने आईपीएल (IPL) के इस शानदार प्लेयर को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. आइए आपको बताते हैं की आखिर कौन है वो प्लेयर.

IPL के बाद इस प्लेयर की हुई छुट्टी, अब नहीं मिलेगी टीम में जगह

आईपीएल (IPL) एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसके बाद से कई खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल जाती है. ऐसे ही एक खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल भी हैं. बता दें की, उनका आईपीएल में शानदार प्रदर्शन था जिसके बाद से उनको टीम में जगह मिली.

वैसे तो इन दिनों वेस्ट इंडीज के दौरे पर टीम इंडिया गई हुई है. कई टीम इंडिया के स्टार प्लेयर हैं जो इस वक़्त टीम से बाहर हैं. जिसमें से केएल राहुल का भी नाम है. खैर अब टीम इंडिया के नए चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर की बात हो रही है जबसे उन्होंने इस प्लेयर के ऊपर तलवार लटकाई है.

धोनी के टीम के इस प्लेयर को क्यों किया गया नज़र अंदाज़

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, दीपक चाहर (Deepak Chahar) को अजित अगरकर ने नज़रअंदाज़ कर दिया है. दीपक चाहर ने आईपीएल 2023 में अपनी स्विंग होती गेंदबाज़ी से खासा प्रभावित किया था.

लेकिन इसके बावजूद भी उनको कोई ख़ास जगह नहीं मिली है. ऐसे में वर्ल्ड कप को लेकर भी उनके ऊपर सवाल खड़े हो रहे हैं. बताया जा रहा है की टीम इंडिया में वापस अपनी जगह बनाने के लिए दीपक चाहर को घतक प्रदर्शन करना पड़ेगा.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2023 का विनर बनने के बाद भी इन 4 खिलाड़ियों से गुस्सा हैं महेंद्र सिंह धोनी, आईपीएल 2024 से पहले कर देंगे टीम से बाहर

Tags: अजित अगरकर, आईपीएल,