IPL 2022: सचिन तेंदुलकर ने चुनी IPL की बेस्ट प्लेइंग 11, लियाम लिविंगस्टोन को जगह तो वहीं हार्दिक पंड्या को बनाया कप्तान

By Twinkle Chaturvedi On May 31st, 2022
IPL 2022: सचिन तेंदुलकर ने चुनी IPL की बेस्ट प्लेइंग 11, लियाम लिविंगस्टोन को जगह तो वहीं हार्दिक पंड्या को बनाया कप्तान

आईपीएल 2022 का 15वां सीजन 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में समाप्त हुआ। लीग को गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) के रूप में एक नई विजेता मिली हैं। क्रिकेट की दुनिया के महान खिलाड़ी मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर (SACHIN TENDULKAR) ने आईपीएल के इस सीजन की अपनी बेस्ट प्लेइंग चुनी हैं। सचिन तेंदुलकर ने भी हार्दिक पंड्या (HARDIK PANDYA)  की कप्तानी का लोहा मानते हुए हार्दिक को कप्तानी सौंपी हैं। दिनेश कार्तिक और लियाम लिंविंगस्टोन को बड़ी भूमिका सौंपी हैं।

यह प्लेइंग इलेवन इस सीजन के प्रदर्शन पर आधारित हैं- सचिन तेंदुलकर

Thought my career was finished' - Sachin Tendulkar recalls toughest phase of life | Cricket - Hindustan Times

क्रिकेट के भगवान और मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल 2022 की अपनी फेवरेट प्लेइंग चुनी हैं। इस प्लेइंग 11 को लेकर सचिन का कहना हैं कि- यह प्लेइंग इलेवन इस साल के प्रदर्शन पर आधारित हैं, खिलाड़ियों की प्रतिष्ठा से इसका कुछ संबंध नहीं हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी प्लेइंग इलेवन को लेकर बात करते हुए सचिन ने कहा-

” इस प्लेइंग इलेवन का इस सीजन की टीम के खिलाड़ियों की प्रतिष्ठा या उनके पिछले प्रदर्शन से कोई लेना-देना नहीं है। यह पूरे तरीके से इस सीजन में उनके प्रदर्शन पर आधारित है और वे इस सीजन में जो हासिल करने में सफल रहे हैं।”

सचिन तेंदुलकर ने हार्दिक पंड्या को सौंपी कप्तानी

IPL 2022 Playoffs, Qualifier 1: Hardik Pandya Thanks Family & Friends After Gujarat Beat Rajasthan to Book Spot in Final | GT vs RR | IPL 2022 News

सचिन तेंदुलकर ने गुजरात टाइटंस को पहले लीग में ही ट्राफी दिलाने वाले कप्तान हार्दिक पंड्या को अपनी प्लेइंग इलेवन में कप्तान बनाया हैं। हार्दिक ने इस सीजन अपनी कप्तानी से सबके प्रभावित किया हैं। जाहिर है मास्टर बलास्टर सचिन भी उनकी कप्तानी के मुरिद हो गए हैं।

सलामी बल्लेबाज के रूप में जोस बटलर और शिखर धवन को चुना। जोस बटलर ने इस सीजन 863 रन और धवन ने 460 रन अपने नाम किए हैं। नंबर-3 में केएल राहुल को शामिल किया गया हैं, इस सीजन राहुल दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। हार्दिक पंड्या और डेविड मिलर को नंबर-4 और नंबर-5 की कमान मिली हैं।

लियाम लिविंगस्टोन को दी फिनिशर की भूमिका

IPL: Liam Livingstone slams 60 as PBKS hand third straight defeat to CSK | Cricket - Hindustan Times

फिनिशर के अपनी प्लेइंग इलेवन मे सचिन तेंदुलकर ने 180 के स्ट्रॉइक रेट से अधिक की बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और लियाम लिविंगस्टोन को फिनिशर की जिम्मेदारी दी हैं। लियाम लिविंगस्टोन के बारे में बात करते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा कि-लिविंगस्टोन में छक्के मारने की क्षमता है।

वह खतरनाक खिलाड़ी हैं। वह अपने दिमाग में बहुत स्पष्ट हैं और खुद का समर्थन करते हैं। अपने प्लेइंग इलेवन के गेंदबाजी क्रम में सचिन ने राशिद खान, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और पर्पल कैप ऑफ द सीजन युजवेंद्र चहल को रखा हैं।

Tags: आईपीएल 2022, आईपीएल फाइनल, गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, लियाम लिविंगस्टोन, सचिन तेंदुलकर, हार्दिक पंड्या,