पाकिस्तानी पत्रकार PSL और IPL के बीच कुछ इस तरह से कर रहा था तुलना, रोबिन उथप्पा ने मात्र 4 शब्द लिखकर कर दी बोलती बंद

By Shadab Ahmad On March 20th, 2022
IPL

हमेशा से पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमी व खिलाड़ी आईपीएल 2022 (IPL 2022) को लेकर उत्साहित रहते हैं। यह भी सच है कि दुनिया में जितने भी लीग मैच होते हैं उसमें आईपीएल (IPL) को सबसे ज्यादा शोहरत हासिल है। हाल ही में पाकिस्तान के पत्रकार ने आईपीएल (IPL) और पीएसएल (PSL) की तुलना सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए शुरू की और पीएसएल की तारीफों के पुल बांधना शुरु किया। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) के खिलाड़ी ने जैसे की कमेंट बॉक्स में कुछ ऐसा कहा कि पत्रकार की बोली बंद हो गई।

रोबिन उथप्पा ने की पाकिस्तानी पत्रकार की बोलती बंद

आईपीएल (IPL) और पीएसएल (PSL) की तुलना करना पाकिस्तान के लोगों की पुरानी आदत है। आईपीएल में पाकिस्तान को छोड़कर सभी देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। इसी के चलते पाकिस्तान ने पीएसएल वर्ष 2016 से शुरु की है। पत्रकार ने सोशल मीडिया पर पीएसएल को बेहतर बताने के पूरे मन से लगे थे। कई भारतीय बल्लेबाजों को उसके कमेंट पर मुंह की खानी पड़ी।

पत्रकार अपनी पीएसएल (PSL) को पूरी दुनिया मे सबसे महशूर लीग बता रहे थे और अपने कमेंट में आईपीएल (IPL) के आठ साल शुरू होने के बाद की दलील दे रहा था। इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) के खिलाड़ी  राॅबिन उथप्पा (ROBIN UTHAPPA) ने एक कमेंट लिखा कि ‘मार्केट  तो आईपीएल (IPL) ने ही बनाई’  इस पर पत्रकार के पास कोई जवाब न था और उसको मुंह की खानी पड़ी।

193 आईपीएल मैच खेल चुके हैं रॉबिन उथप्पा

आईपीएल की मेगा नीलामी में इस वर्ष रॉबिन उथप्पा (ROBIN UTHAPPA) को चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) ने 2 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा है। रॉबिन उथप्पा ने अबतक 193 आईपीएल (IPL) मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27.94 की औसत से 4722 रन बनाए हैं।

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के नाम पर 25 अर्धशतक दर्ज हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अभी हाल ही में पीएसएल (PSL) 7वें सीजन खत्म हुआ है, जिसमें लाहौर कलंदर्स की टीम ने जीत हासिल की। अब आईपीएल (IPL) का 15 वां सीजन 26 माार्च से शुरू हो रहा है। इसकी लोकप्रियता के चलते पाकिस्तान के पत्रकार ने ही सोशल मीडिया पर बहस शुरू की थी।

Tags: आईपीएल 2022, रॉबिन उथप्पा,