IPL 2023: मिनी ऑक्शन के बाद कुछ ऐसी दिखती है पंजाब किंग्स की टीम, सैम करन सहित इन खिलाड़ियो को किया है शामिल

By Tanu Chaturvedi On December 24th, 2022
पंजाब किंग्स

आईपीएल मिनी ऑक्शन में सैम करन को शामिल कर पंजाब किंग्स जीत की दावेदार बन गई है। इस साल आईपीएल में टीम ने अपनी पिछले साल की गलतियों को सुधारते हुए टीम में खिलाड़ियों को शामिल किया है। इसके अलावा सैम करन को टीम में 18.50 रूपये देकर सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में शामिल किया है।

तीन साल बाद की पंजाब किंग्स में वापसी

आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स ने इस बार अपनी टीम दमदार बना ली है। पंजाब किंग्स की टीम में सैम करन को शामिल किया गया है। साथ ही सिंकदर रजा को भी 50 लाख में खरीदकर एक बहुत अच्छी चाल चली है। सिंकदर रजा इस साल बेहतरीन फॉम में चल रहे हैं।

इन दो विदेशी खिलाड़ियों के अलावा पंजाब ने भारत के कई अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों को भी खरीदा है, जिनमें उन्होंने हरप्रीत भाटिया को 40 लाख रूपये में खरीदा। शिवम सिंह, विदाथ करियप्पा और मोहित राठी को 20-20 लाख रुपये में खरीदा है।

कुछ ऐसा है पंजाब किंग्स टीम का पूरा स्क्वॉड

पंजाब किंग्स की टीम में सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, कगिसो रबाडा, शाहरुख खान, शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, राज अंगद बावा, नाथन एलिस, प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, सिकंदर रजा, भानुका राजपक्षे, हरप्रीत भाटिया, अथर्व तायडे, विधवत कावेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह, बलतेज सिंह, जितेश शर्मा शामिल हैं।

इस बार आईपीएल का मिनी ऑक्शन केरल के कोच्चि में हुआ, जिसमें आईपीएल की हर टीम ने अच्छे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए जान लगा दी। आईपीएल में 16वें सीजन में नीलामी के लिए 86 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई हालांकि शार्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की संख्या 405 रही थी। भारत की ओर से लीग में 273 खिलाड़ी इस सीजन में आईपीएल का हिस्सा होंगे। वहीं, 203 विदेशी खिलाड़ी भी टीम में शामिल किए गए थे।

इस लिस्ट में महंगे खिलाड़ियों में इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स और सैम करन का नाम शामिल है, इन पर तो आईपीएल टीमें पानी की तरह पैसा बहाने के लिए तैयार हो गईं। वैसे तो आईपीएल को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं। इससे पहले सबकी नजरें मिनी ऑक्शन पर गड़ी हुई थी। टीम में खिलाड़ी कैसा परफॉर्मेंस देंगे, अपने प्राइज को कितना सक्सेस रखेंगे, ये देखने के लिए अब सबकी नजरें आईपीएल पर लगी रहेंगी।

Tags: आईपीएल, पंजाब किंग्स, सैम करन,