सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस खिलाड़ी पर खर्च करेगी 20 करोड़ से भी ज्यादा, आईपीएल 2023 में जीत करेगा पक्की

By Tanu Chaturvedi On December 1st, 2022
सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल (IPL) की टीमों और फ्रेंचाइजियों ने टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इससे पहले आईपीएल  (IPL 2023) की टीमों ने अपने रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट भी सौंपकर मिनी ऑक्शन की तैयारियां तेज कर दी हैं। मिनी ऑक्शन का आयोजन केरल के कोच्चि में दिसंबर में होना है। आईपीएल 2023 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को रिलीज कर दिया है।

इसके बाद टीम सनराइजर्स के पास कोई ऑलराउंडर टीम नहीं है। कोच्चि में होने वाले मिनी ऑक्शन में टीम सनराइजर्स की पहली नजर इंग्लैंड के इस जांबाज खिलाड़ी और ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) पर रहेगी।

सैम करन हो सकते हैं टीम का हिस्सा

अगर सैम करन (Sam Curran) सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल होते हैं, तो टीम को जिस ऑलराउंडर खिलाड़ी की जरूरत है वो पूरी हो जाएगी। सैम करन पिछले साल आईपीएल नहीं खेल पाए थे, सैम करन ने आईपीएल 2019 में अपना डेब्यू किया था। चेन्नई सुपर किंग्स ने करन को 5.50 करोड़ में खरीदा था। सैम करन चेन्नई सुपर किंग के लिए कई बार मैच विनर बने थे। सैम करन पिछले सीजन में मिनी ऑक्शन में शामिल नहीं हुए थे इस कारण इस साल हैदराबाद टीम की नजर सैम करन पर हो सकती है। सैम करन इस समय अपने फॉर्म में चल रहे हैं, इस कारण टीम को मैच विनिंग गेम खिला सकते हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद से रिलीज हुए ये खिलाड़ी

साल 2012 में टीम की स्थापना आईपीएल की एक फ्रेंचाइजी टीम के रूप में हुई है। मिनी ऑक्शन से पहले केन विलियमसन, निकोलस पूरन, जगदीश सुचित, प्रियम गर्ग, रविकुमार समर्थ, रोमारियो शेफर्ड, सौरभ दुबे, सीन एबॉट, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, सुशांत मिश्रा और विष्णु विनोद को टीम से रिजील कर दिया गया है।

इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद टीम में अब्दुल समद, ऐडन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को येंसन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारुकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन और उमरान मलिक खिलाड़ी बचे हैं।

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2023, केन विलियमसन, सैम करन,