IPL 2022 Final, RR vs GT: जोस बटलर ने ऑरेंज कैप जीतने के बाद बताया अपनी सफलता का राज, इस बात से हैं बेहद दुखीं

By Twinkle Chaturvedi On May 30th, 2022
IPL 2022 Final, RR vs GT: जोस बटलर ने ऑरेंज कैप जीतने के बाद बताया अपनी सफलता का राज, इस बात से हैं बेहद दुखीं

आईपीएल 2022 (IPL) का फाइनल सीजन की दो सबसे सफल और मजबूत टीम गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) और राजस्थान रॉयल्स (RAJASTHAN ROYALS)  के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (NARENDRA MODI STADIUM) में खेला गया। जोस बटलर ने ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया है. राजस्थान कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

20 ओवर में 9 विकटों के नुकसान पर टीम सिर्फ 130 रन बनाने में कामयाब रही। शुभमन गिल के 45 नाबाद रन, हार्दिक पंड्या के 34 और डेविड मिलर के 32 नाबाद रन से गुजरात टाइटंस 7 विकटों से यह मुकाबला और अपने पहले लीग के पहले आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया हैं।

ऑरेंज कैप के बादशाह बने जोस बटलर

Indian Premier League 2022, MI vs RR: Jos Buttler Blows Away Mumbai Indians With 1st Century Of The Season | Cricket News

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जोस बटलर इस सीजन ऑरेंज कैप को अपने नाम किया हैं। बटलर ने 16 मैचों में 863 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होने चार शतक भी जड़े हैं। आज फाइनल में बटलर ने गुजरात के खिलाफ 39 रनों की पारी खेली। लेकिन उनकी यह पारी टीम को अच्छे टोटल तक पहुंचाने में नाकामयाब रही।

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने पर जोस बटलर ने कहा

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने के बाद जोस बटलर ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी में कहा-

“आज के अलावा सीजन के लिए मेरी सभी उम्मीदों को पार कर गया। हार्दिक और उनकी टीम को बहुत-बहुत बधाई, वे योग्य चैंपियन हैं। मेरा लक्ष्य अपने समय के लिए खेलना और स्थिति पर प्रतिक्रिया करने का प्रयास करना है। मुझे टीम में सभी पर बहुत भरोसा था, भले ही आज कौन कम आया।”

अपने साथियों को संदेश देते हुए जोस बटलर ने कहा-

” यह खुद से भी बात कर रहा है। मैंने अपने करियर में काफी फाइनल गंवाए हैं लेकिन आज का मौका शानदार रहा। बड़ी भीड़ के सामने खेलना एक परम सौभाग्य की बात रही है। मैं अपने साथियों से कहूंगा कि भविष्य में और अधिक हासिल करने के लिए इस चोट का उपयोग करें”

ऑरेंज कैप की लिस्ट में ये रहे टॉप-5 बल्लेबाज़

IPL 2022 Match 24: Hardik Pandya leads Gujarat to impressive win

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जोस बटलर (JOSS BUTTLER) ऑरेंज कैप की लिस्ट में अभी भी टॉप पर बरकरार हैं। जोस बटलर ने 16 मैचों में 863 रन बनाए है। आईपीएल 2022 के ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे पायदान पर लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) है। राहुल ने 15 मैचों में  616 रन बनाए है।

ऑरेंज कैप की लिस्ट तीसरे पायदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के क्विंटन डी कॉक (QUINTON DE KOCK) है। डी कॉक ने 15 पारियों में कुल 508 रन बनाए है। ऑरेंज कैप की लिस्ट में चौथे पायदान पर पंजाब किंग्स के खिलाड़ी शिखर धवन है। धवन ने 14 पारियों में 460 रन बनाए हैं। चौथे पायदान पर गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या हैं। पंड्या ने 16 मैचों में 487 रन बनाए हैं। पांचवें पायदान पर गुजरात के खिलाड़ी शुभमन गिल हैं। शुभमन ने 16 मैचों में 483 रन बनाए हैं।

Tags: आईपीएल 2022, आईपीएल फाइनल, ऑरेंज कैप, जोस बटलर, राजस्थान रॉयल्स,